लिस्ट जारी करने के पहले धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हम सबका साथ सबके विकास के उद्देश्य के साथ काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रतिबद्धता के साथ काम करे रहे हैं। उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में हमने अच्छा काम किया है पांच साल में प्रदेश दंगा मुक्त प्रदेश बना है प्रदेश निरंतर विकास कर रहा है। आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता हमें आर्शीवाद देंगी।
सपा व बसपा जारी कर चुकी है लिस्ट UP BJP Candidate List इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने अपने 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। वहीं सपा व रालोद गठबंधन के उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। भाजपा ने दोनों विपक्षी पार्टी की लिस्ट आने के बाद अपने 105 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि उन्हीं उम्मीदवारों की टिकट दिया जाए जिनका क्षेत्र में अच्छा प्रभाव है व भाजपा को जीत दिला सकते हैं। पहले ये चर्चाएं थी कि भाजपा बड़ी संख्या में अपने विधायकों की टिकट काट सकती है परंतु पार्टी में विरोध के बाद कई विधायकों को दोबारा मौका दिया गया है। हालांकि कई विधायकों का टिकट काटा भी गया है। आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ मिलके अन्य उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी करेगी जिसके लिए बैठकों का आयोजन जारी है जल्द की गठबंधन की सीटों को लेकर भी फैसला होगा।
पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूचना कैराना- मृगांका सिंह थाना नगर-सुरेश राणा शामली-तेजिंदर रैना
मुजफ्फरनगर-कपिल अग्रवाल सरधना-संगीत सोम मेरठ केंट-अमित अग्रवाल बड़ौत-,केपी मलिक बागपत-योगेश धामा
मुराद नगर- अजीतपाल त्यागी गाजियाबाद-अतुल गर्ग धौलाना-धर्मेश तोमर नोएडा-पंकज सिंह डीवाई-संजय सिंह खुर्जा-मीनाक्षी अतरौली-संदीप सिंह कोल-अनिल पाराशर छाता-लष्मीनारायन गोवर्धन-मेघश्याम सिंह मथुरा-श्रीकांत शर्मा साहिबाबाद- सुनील शर्मा
धौलाना- धर्मेश नॉएडा – पंकज सिंह सिकंदरबाद- लक्ष्मीराज सिंह बुलन्दशहर- प्रदीप चौधरी सायना- देवेंद्र चौधरी ख़ुर्जा – मीनाक्षी सिंह बरौली – जयबीर सिंह अतरौलि – संदीप सिंह
कोल- अनिल पराशर सिकंदराबाद सीट – कंडीडेट बदला अतरौली -संदीप सिंह मंत्री छर्रा-रविंदरपाल सिंह कोल- अनिल पराशर इगलास- राजकुमार सहयोगी छाता- चौधरी लक्ष्मीनारायण गोवर्धन- ठाकुर मेधश्याम सिंह
मथुरा-श्रीकांत शर्मा ऊर्जामंत्री बलदेव-पूरन प्रकाश जाटव विधायक एत्मादपुर- डॉ धर्मपाल सिंह (बदलाव) आगरा कैंट- डॉ जीएस धर्मेश मंत्री आगरा दक्षिण- योगेंद्र उपाध्याय आगरा नार्थ- पुरुषोत्तम खंडेलवाल विधायक आगरा ग्रामीण- *बेबीरानी मौर्य पूर्व राज्यपाल*