UP College Exam 2021 को लेकर तीन कॉलेजों के कुलपतियों की एक समिति बनाई गई थी, जिसमें विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने का रोडमैप तैयार किया गया है। यूपी कॉलेज परीक्षा 2021 को लेकर समिति ने उच्च शिक्षण संस्थान के हर पहलू पर मंथन किया, प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के परामर्श के बाद रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रथम वर्ष के अंक द्वितीय वर्ष की परीक्षा के अंकों के आधार पर निर्धारित किए जाएंगे। तीन सदस्यीय समिति में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति प्रोफेसर कृष्णपाल सिंह शामिल थे।