कल से सीएम योगी का दौरा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Mahohar Lal Khattar) के नामांकन में भी सीएम योगी गए थे, जबकि महाराष्ट्र में भी उनके कई कार्यक्रम हो चुके हैं। अब कल मुख्यमंत्री एक बार फिर महाराष्ट्र जाएंगे। वहां कई कार्यक्रमों में वह शिरकत करेंगे। दरअसल महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों की बड़ी तादाद है। खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग वहां रोजगार में लगे हैं, उनके बीच सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) की खास लोकप्रियता है। महाराष्ट्र के बाद शुक्रवार को वह हरियाणा जाएंगे। हरियाणा में हिंदुत्व, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने आदि मुद्दों पर सभाओं के जरिये वह मतदाताओं को प्रेरित करेंगे। योगी शनिवार को भी हरियाणा भ्रमण पर रहेंगे। फिर रविवार और सोमवार को योगी का महाराष्ट्र दौरा प्रस्तावित है। सोमवार तक उनकी कई सभाएं आयोजित होंगी।
यूपी में 11 जनसभाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) न केवल महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में माहौल बनाएंगे, बल्कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। योगी उत्तर प्रदेश में तीन दिन में 11 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह 15 अक्टूबर को कानपुर के गोविंदनगर, चित्रकूट के मानिकपुर, लखनऊ कैंट और प्रतापगढ़ जबकि 16 अक्टूबर को बाराबंकी की जैदपुर, अंबेडकरनगर के जलालपुर, बहराइच की बलहा और मऊ के घोसी और 18 अक्टूबर को सहारनपुर के गंगोह, रामपुर और अलीगढ़ के इगलास की सभा को संबोधित करेंगे।