scriptUP By Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश दोपहर 3 बजे तक पड़े इतने वोट, सबसे ज्यादा कुंदरकी और सबसे कम गाजियाबाद में हुआ मतदान | UP By Election 2024 Live: So many votes cast in Uttar Pradesh till 3 pm, maximum voting took place in Kundarki and least in Ghaziabad. | Patrika News
लखनऊ

UP By Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश दोपहर 3 बजे तक पड़े इतने वोट, सबसे ज्यादा कुंदरकी और सबसे कम गाजियाबाद में हुआ मतदान

UP By Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर कहीं मतदाताओं में उत्साह नजर आया तो कहीं वोटर सुस्त दिखें।  आइये बताते हैं 3 बजे तक कहां कितने प्रतिशत वोटिंग हुई। 

लखनऊNov 20, 2024 / 04:54 pm

Nishant Kumar

UP By Election 2024

File Picture

UP By Election 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर 9 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। प्रदेश में कहीं मतदाता सुस्त दिखें तो कहीं मतदाताओं में भारी उत्त्साह नजर आया। ऐसे में कई जगह से मतदाताओं और पुलिस के अनबन भी हुई। दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा कुंदरकी और सबसे कम गाजियाबाद विधानसभा में मतदान हुआ है। 

UP By Election 2024 Voting Live Updates: दोपहर 3 बजे कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग ? 

UP by election 2024 voting percentage till 11 am
कटेहरी विधानसभा में 49.43%, सीसामऊ विधानसभा में 40.29%, खैर विधानसभा में 39.00%, करहल विधानसभा में 44.64% मतदान, मझवां विधानसभा में 43.64% मतदान, कुंदरकी विधानसभा में 50.03% मतदान, गाजियाबाद विधानसभा में 27.44% मतदान, मीरापुर विधानसभा में 49.06% मतदान और फूलपुर विधानसभा में 36.58% मतदान हुआ।  

01 बजे तक के आंकड़े

UP by election 2024 voting percentage till 11 am
गाजियाबाद में 20.90 %, सीसामऊ में 28.50%, मझवां में 31.68%, मीरापुर में 36.77%, खैर में 28.80%, फूलपुर में 26.67%, कुंदरकी में 41.01%, करहल में 32.29% और कटेहरी में 32.29% मतदान हुआ है। बता दें कि दोपहर एक बजे तक सबसे ज्यादा कुंदरकी और सबसे कम गाजियाबाद में मतदान हुआ है। 
यह भी पढ़ें

UP By Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश दोपहर 1 बजे तक पड़े इतने वोट, जाने कौन सा क्षेत्र रहा आगे और कौन पीछे 

11 बजे तक के आंकड़े 

UP by election 2024 voting percentage till 11 am
मीरापुर विधानसभा सीट पर सुबह 11:00 बजे तक 26. 18% मतदान हुआ। कुंदरकी विधानसभा सीट पर 28.54% मतदान हुआ। कटेहरी में 11 बजे तक 24.27% मतदान हुआ। उपचुनाव के हॉट सीट करहल में 11 बजे तक 20.2 प्रतिशत मतदान।

Hindi News / Lucknow / UP By Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश दोपहर 3 बजे तक पड़े इतने वोट, सबसे ज्यादा कुंदरकी और सबसे कम गाजियाबाद में हुआ मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो