scriptDigital Mahakumbh: महाकुंभ में बिछड़ने वालों को अपनों से मिलाएंगे एआई कैमरे, Facebook और X भी करेंगे मदद  | Digital Mahakumbh 2025: AI Cameras, Social Media Platforms to Reunite Lost Devotees | Patrika News
लखनऊ

Digital Mahakumbh: महाकुंभ में बिछड़ने वालों को अपनों से मिलाएंगे एआई कैमरे, Facebook और X भी करेंगे मदद 

Digital Mahakumbh:   महाकुंभ 2025 में पहली बार, योगी आदित्यनाथ सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग कर रही है। मेले में 328 एआई-लाइसेंस वाले कैमरे लगाए गए हैं, जो फेस रिकग्निशन तकनीक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की मदद से बिछड़े हुए परिजनों को तुरंत मिलाने में सहायक होंगे।  

लखनऊNov 21, 2024 / 10:02 pm

Ritesh Singh

महाकुंभ से पहले 1 दिसंबर को लाइव हो जाएगा डिजिटल खोया पाया केंद्र

महाकुंभ से पहले 1 दिसंबर को लाइव हो जाएगा डिजिटल खोया पाया केंद्र

Digital Mahakumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महा आयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है। यहां एआई की मदद से ऐसे कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो 45 करोड़ श्रद्धालुओं की हिफाजत में 24 घंटे तैनात रहेंगे। एआई लाइसेंस वाले इन कैमरों के साथ ही फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म भी बिछड़ने वाले परिजनों को खोजने में तत्काल मदद करेंगे।
यह भी पढ़ें

 UP Tourism: देखो अपना देश: यूपी में पर्यटन स्थलों को वोट करने का महाभियान, आकर्षक उपहार जीतने का मौका! 

मदद करेगा डिजिटल खोया पाया केंद्र

इस बार महाकुंभ में देश विदेश से बड़ी संख्या में आने वाले लोगों को अपनों को खोने का डर नहीं सताएगा। मेला प्रशासन ने इसकी व्यापक कार्ययोजना तैयार की है। इसके लिए डिजिटल खोया पाया केंद्र को एक दिसंबर से लाइव किया जाएगा। इसके माध्यम से 328 एआई लाइसेंस वाले कैमरे पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखेंगे। इन सभी कैमरों का परीक्षण कर लिया गया है। पूरे मेला क्षेत्र को इन विशेष कैमरों से लैस किया जा रहा है। योगी सरकार के निर्देश पर बड़े पैमाने पर कैमरे इंस्टॉल करने का काम अपने अंतिम चरण में है। मेला क्षेत्र की चार लोकेशन पर इन विशेष एआई कैमरों का परीक्षण भी किया जा चुका है।
महाकुंभ में अब कोई भी अपना बिछड़ने नहीं पाएगा।
यह भी पढ़ें

CM Yogi Watch Sabarmati Movie: सीएम योगी आदित्यनाथ ने देखी ‘साबरमती’: गोधरा कांड पर आधारित फिल्म

पलक झपकते काम करेगी तकनीक

महाकुंभ 2025 में शामिल होने वाले श्रृद्धालुओं के लिए सरकार ने ऐसे डिजिटल खोया-पाया केंद्रों की स्थापना की है, जो तकनीक के सहारे चलेंगे और पलक झपकते ही अपनों से मिलाएंगे। इसमें हर खोए हुए व्यक्ति का डिजिटल पंजीकरण तुरंत किया जाएगा। पंजीकरण होने के बाद एआई कैमरे गुमशुदा की तलाश में जुट जाएंगे। यही नहीं, गुमशुदा की जानकारी को फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किया जाएगा। यह व्यवस्था महाकुंभ मेले को न केवल सुरक्षित बनाएगी, बल्कि परिवारों को जल्दी और आसानी से अपने प्रियजनों से जोड़ने का काम करेगी।
योगी सरकार के निर्देश पर केंद्र को बनाया गया हाईटेक, 328 एआई कैमरे किए जा रहे इंस्टॉल

फोटो से मिलान करेगा AI

महाकुंभ में अपनों से बिछड़ने वाले व्यक्तियों की पहचान के लिए फेस रिकग्निशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा। यह तत्काल काम करेगा। यहां 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में एआई कैमरे तत्काल फोटो खींचकर व्यक्ति की पहचान कर लेंगे। इस काम में सोशल मीडिया भी तत्पर रहेगा।
यह भी पढ़ें

UP Excise Policy: शराब विक्रेता एसोसिएशन की मांग: अंग्रेजी शराब और बीयर कोटे की पुरानी व्यवस्था बहाल हो

पहचान का देना होगा प्रमाण

जो भी व्यक्ति महाकुंभ मेले में अपनों से बिछड़ेगा, उसका सुरक्षित, व्यवस्थित और जिम्मेदार प्रणाली के तहत ख्याल भी रखा जाएगा। किसी भी वयस्क को बच्चे या महिला को ले जाने से पहले सुनिश्चित करना होगा कि वह उसे पहचानते हैं और उनकी पहचान प्रमाणिक है।

Hindi News / Lucknow / Digital Mahakumbh: महाकुंभ में बिछड़ने वालों को अपनों से मिलाएंगे एआई कैमरे, Facebook और X भी करेंगे मदद 

ट्रेंडिंग वीडियो