scriptयोगी सरकार का बेरोजगारों को तोहफा, अब बिना लिखित परीक्षा ही मिलेगी सरकारी नौकरी | UP Bus Conductor Bharti 2024 Yogi government gift to unemployed for 10th pass | Patrika News
लखनऊ

योगी सरकार का बेरोजगारों को तोहफा, अब बिना लिखित परीक्षा ही मिलेगी सरकारी नौकरी

UP Bus Conductor Bharti 2024: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में कंडक्टर के पद पर भर्ती निकाली है।

लखनऊJul 07, 2024 / 03:12 pm

Sanjana Singh

UP Bus Conductor Bharti 2024

UP Bus Conductor Bharti 2024

UP Bus Conductor Bharti 2024: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यूपी बस कंडक्टर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती 1 जुलाई 2024 से शुरु हो चुकी है। अगर आप परिवहन निगम में नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यूपी रोडवेज परिचालक भर्ती के लिए कोई भी महिला और पुरुष जो 10वीं पास हो अप्लाई कर सकता है। आपको बता दें कि उम्मीदवार यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। UP Roadways Recruitment 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2024 रखी गई है।
UPSRTC Bharti 2024

यूपी रोडवेज परिचालक भर्ती योग्यता

मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 10वीं पास महिला और पुरुष, विकलांग, पूर्व सैनिक उम्मीदवार बस कंडक्टर भर्ती यूपी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार कंप्यूटर कोर्स (C.C.C) उत्तीर्ण होने चाहिए।
यह भी पढ़ें

आगरा में बड़ा हादसा, तालाब में डूबे आठ बच्चे और एक महिला

यूपी बस कंडक्टर भर्ती की उम्र सीमा

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा की गणना आवेदन की तारीखों के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम के अनुसार, आरक्षित श्रेणियों को यूपी बस कंडक्टर और पोस्ट कंडक्टर भर्ती के लिए अधिकतम आयु में न्यूनतम 3 से 5 वर्ष की विशेष छूट दी जा सकती है।
Bus Conductor Bharti Vacancy

यूपी बस कंडक्टर भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

यूपीएसआरटीसी यूपी बस कंडक्टर भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अधिकतम अंकों, अनुभव, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

Hindi News / Lucknow / योगी सरकार का बेरोजगारों को तोहफा, अब बिना लिखित परीक्षा ही मिलेगी सरकारी नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो