scriptUP Board Exam Updates: माध्यमिक शिक्षा परिषद ‘यूपी बोर्ड’ की परीक्षा तारीख घोषित, जानिए कब होगी परीक्षा | UP Board Exam Updates hindi news | Patrika News
लखनऊ

UP Board Exam Updates: माध्यमिक शिक्षा परिषद ‘यूपी बोर्ड’ की परीक्षा तारीख घोषित, जानिए कब होगी परीक्षा

UP Board: 12वीं की दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक परीक्षा।

लखनऊJun 22, 2023 / 04:47 pm

Ritesh Singh

UP Board Exam Updates

UP Board Exam Updates

Board Exam Updates10: वीं,12वीं इंप्रूवमेंट/कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख घोषित। 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी परीक्षा। दसवीं,बारहवीं की इंप्रूवमेंट/ कंपार्टमेंट परीक्षा। 10वीं की सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक परीक्षा। 12वीं की दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक परीक्षा।
पत्रिका उत्तर प्रदेश, यूपी के सभी 75 जिलों की विश्वनीय खबरें आप तक पहुंचाता है। हमारे ग्राउंड रिपोर्टर्स सभी जिलों में ग्राउंड रियलिटी के साथ आप तक खबरें, तस्वीरें और वीडियो स्टोरीज पहुंचाते हैं।
पत्रिका उत्तर प्रदेश की खबरों, वीडियो और वेब स्टोरीज को आप गूगल के साथ यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम के जरिए भी देख सकते हैं। पत्रिका यूपी परिवार फिलहाल 5M+ यानी 50 लाख लोगों से बड़ा हो गया है। इसमें लोग न सिर्फ खबरें पढ़ते हैं ब‌‌ल्कि वो अपनी बातें हम तक पहुंचाते हैं।
अगर किसी खबर पर आपका कोई सुझाव है, कोई सलाह है या किसी विषय पर कोई उत्सुकता है, या आप पत्रिका उत्तर प्रदेश से अपनी कोई बात शेयर करना चाहते हैं तो पत्रिका यूपी डिजिटल हेड जनार्दन पांडेय की ऑफिशियल ई-मेल आईडी janardan.pandey@in.patrika.com पर भेज सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / UP Board Exam Updates: माध्यमिक शिक्षा परिषद ‘यूपी बोर्ड’ की परीक्षा तारीख घोषित, जानिए कब होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो