संभागीय आयुक्त का दोस्त बता व्यापारी से 50 हजार ठगे
नयापुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को संभागीय आयुक्त का नजदीकी बताते हुए
एक व्यक्ति ने व्यापारी से 50 हजार रुपए ठग लिए। मामले का पता चलने के बाद
व्यापारी ने नयापुरा थाने में मामला दर्ज करवाया।
Looted by the lure of big money savings
नयापुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को संभागीय आयुक्त का नजदीकी बताते हुए एक व्यक्ति ने व्यापारी से 50 हजार रुपए ठग लिए। मामले का पता चलने के बाद व्यापारी ने नयापुरा थाने में मामला दर्ज करवाया।
बारां रोड स्थित महालक्ष्मी एनक्लेव निवासी भुवनेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसका नमन ट्रेडर्स के नाम से जेसीबी मशीनों का काम है। मंगलवार को सुबह फोन आया और कहा कि एलएनटी कंपनी से बोल रहा हूं। आपके पास बीसी थर्ड ग्रेड (खुदाई के लिए काम) का लाइसेंस है या नहीं। मना किया तो उसने लाइसेंस दिलवाने की बात कही। कहा कि संभागीय आयुक्त के साथ पढ़ा हूं, दोस्त हैं। सर्किट हाउस में आकर मिल सकते हो।
सर्किट हाउस जाकर फोन किया तो एक व्यक्ति आया। उसने कहा कि लाइसेंस के रजिस्ट्रेशन के लिए 50 हजार रुपए की जरूरत पड़ेगी। मैंने रुपए देने के कुछ देर बाद ही जब मैंने उसे फोन लगाया तो फोन स्विच ऑफ आने लगा। सर्किट हाउस में पता किया कि कंपनी के नाम से कोई एंट्री नहीं थी। ठगी का पता चलने पर थाने में शिकायत दी।
Hindi News / Jaipur / संभागीय आयुक्त का दोस्त बता व्यापारी से 50 हजार ठगे