राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी का कहना है कि सभी अभ्यर्थियों को ई-मेल और मोबाइल मैसेज के जरिए परीक्षा केंद्रों के परिवर्तन से अवगत करा दिया गया है। अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड का अपना नया प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
कैमरे से होगी निगरानी बिना की किसी गड़बड़ी के परीक्षा कराने के लिए प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे(CCTV) से निगरानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सुरक्षा को ख्याल में रखते हुए सभी केंद्र पर भारी पुलिस बल को भी तैनात किया है।
एसटीएफ की रहेगी नजर परीक्षा में नकल व गड़बड़ियों की आशंका पर डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा(Dinesh Sharma) ने बीते सोमवार को आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। सोमवार दोपहर दो बजे शुरू हुई उपमुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग डेढ़ घंटे चली। डीएम ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र पर दो मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। सभी 35 केंद्रों का पुन: सत्यापन कराया जा रहा है। कोई भी केंद्र ऐसा नहीं होगा जहां गड़बड़ी हो सके। डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कहना है कि कई जिलों में बीएड परीक्षा में सेंधमारी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। जिनकी निगरानी के लिए पहली बार एसटीएफ(STF) की मदद ली जा रही है। बता दें कि बीते एक साल में हुई परीक्षाओं में कई सॉल्वर पकड़े जा चुके हैं।