यूपी में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 5,99,624 पहुंच गई है। वहीं अब तक 8642 लोग इससे अपनी जान गवां चुके हैं। महोबा व औरैया में छह दिनों से एक भी नया केस देखने को नहीं मिला। वहीं मथुरा, शामली, श्रावस्ती, हमीरपुर, बागपत, भदोही, अमरोहा, एटा, इटावा में बीते तीन-चार दिनों से एक भी नया केस नहीं मिला है। हर दिन औसतमन 20 से अधिक जिलों में कोई भी नया केस सामने नहीं आ रहा है। 28 जनवरी को 20 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला, वहीं इससे पूर्व 27 जनवरी को 42, 26 जनवरी को 16 व 25 जनवरी को 24 जिलों में एक भी मरीज नहीं मिला था। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 2,75,36,736 सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्यकर्मी फुल अटेंडेंस में तो नहीं पहुंच रहे, लेकिन कुछ जिलों में इनका पूरा सहयोग मिल रहा है। बलरामपुर इस मामले में सबसे आगे रहा, जहां 99.07 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। 22 जनवरी को भी यहां 98 प्रतिशत टीकाकरण हुआ था। इसके अतिरिक्त सिद्धार्थनगर में 98.32 प्रतिशत, संतकबीरनगर में 97.52 व बाराबंकी में 92.45 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। वह जिले जिनमें सबसे कम लोग टीका लगवाने पहुंचे उनमें सोनभद्र (44.75 प्रतिशत), फिरोजाबाद (45.31), गोरखपुर में (45.58), चंदौली में (46.66), रायबरेली में (46.78), राजधानी लखनऊ (48.70) और मुजफ्फरनगर (49.66 प्रतिशत) रहे।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शुक्रवार को टीकाकरण से बचे हुए स्वास्थ्यकर्मियों को 4 व 5 फरवरी को टीका लगाया जाएगा। गुरुवार को जिनको वैक्सीन लगाई गई उनमें से 173 लाभार्थियों ने मामूली दर्द व चक्कर आदि की शिकायत थी, लेकिन किसी केंद्र से प्रतिकूल प्रभाव की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है।