शादी की अजब-गजब रस्में, गाली गाने से लेकर दही जमाने तक, जरूर जानें
Unique Wedding Traditions: उत्तर प्रदेश में शादियों की कई अनोखी रस्में हैं जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इन रस्मों में न केवल परंपरा और सांस्कृतिक जुड़ाव है, बल्कि परिवारों के बीच हंसी-मजाक और आपसी मेलजोल का भी बड़ा महत्व है।
Unique Wedding Traditions: भारत में शादी सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन माना जाता है। वैसे भी इंडियन शादियां हमेशा अपने अनोखेपन की वजह से चर्चा में रहती है। भारत में होने वाले शादी-ब्याह में रीति रिवाज की काफी मान्यता है, लेकिन उत्तर प्रदेश में शादियों में निभाए जाने वाले रिवाज इतने खास हैं कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे। इन रस्मों में ना सिर्फ परंपरा बल्कि हंसी-मजाक भी देखने को मिलता है। आइए जानते हैं, यूपी की शादियों में मशहूर ऐसी ही कुछ अजीबोगरीब परंपरा के बारे में…
उत्तर प्रदेश में होने वाली अधिकतर शादियों में दही जमाने की खास रस्म होती है। दुल्हन के आने से पहले दूल्हे के घरवाले अपने घर में दही जमाते हैं। माना जाता है कि घर में दही जमाना ‘शुभता का प्रतीक’ होता है।
2. दुल्हन का बग्घी चढ़ना
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यह रस्म काफी प्रचलित है कि शादी के दिन दुल्हन को बग्घी पर चढ़ाया जाता है। इस दौरान परिवार और रिश्तेदार बग्घी के साथ ढोल-नगाड़ों से चलते हैं। इसे ‘राजकुमारी जैसा स्वागत’ देने का प्रतीक माना जाता है।
3. जूते चुराई की रस्म
यह रस्म तो ना सिर्फ यूपी बल्कि हर शादियों में देखने को मिलती है। इस रस्म में दुल्हन की बहनें और सहेलियां दूल्हे के जूते चुराती हैं और फिर जूतों के बदले पैसों की मांग करती हैं। इसमें परंपरा के साथ-साथ हंसी मजाक भी देखने को मिलता है।
यूपी की शादियों में हल्दी या अन्य रस्मों के दौरान गाली के गीत गाए जाते हैं। यह गानों में दूसरे पक्ष वालों को गाली दी जाती है, और इसे मजाक का हिस्सा माना जाता है।
Hindi News / Lucknow / शादी की अजब-गजब रस्में, गाली गाने से लेकर दही जमाने तक, जरूर जानें