script7th Pay Commission: 38 फीसदी के पार महंगाई भत्ता, केंद्रीय कर्मचारियों को इतना मिलेगा लाभ | Under 7th Pay Commission Dearness Allowance Going to Increase | Patrika News
लखनऊ

7th Pay Commission: 38 फीसदी के पार महंगाई भत्ता, केंद्रीय कर्मचारियों को इतना मिलेगा लाभ

DA Increase for Central Government Employee: सरकार एक बार फिर केन्द्रीय कर्मचारियों को राहत देने जा रही है। महंगाई भत्ता में 4 फीसदी का इजाफा होने जा रहा है।

लखनऊMay 07, 2022 / 04:20 pm

Snigdha Singh

Under 7th Pay Commission Dearness Allowance Going to Increase

Under 7th Pay Commission Dearness Allowance Going to Increase

महंगाई ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) एक बार फिर महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) बढ़ा सकती है। आने वाले दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा मिल सकता है। मार्च में आए AICPI इंडेक्स के नंबर्स से ये लगभग तय है कि जुलाई-अगस्त में महंगाई भत्ता 4 फीसदी तक बढ़ सकता है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए उम्मीद है कि डीए में बढ़ोत्तरी होगी। ऐसे में केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी के पार हो जाएगा।
जनवरी और फरवारी 2022 में AICPI इंडेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली थी लेकिन मार्च में इसमे उछाल देखने को मिला। जिसके बाद ये महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का रास्ता लगभग साफ है। मार्च 2022 में इंडेक्स में उछाल आया है और अगला महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि अप्रैल-मई और जून में ये और बढ़ सकता है यानि कि डीए में 4 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़ोत्तरी से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। जनवरी और फरवरी 2022 में AICPI इंडेक्स में मामूली गिरवट देखने को मिली थी और मार्च में उछाल आया था।
यह भी पढ़े – कौन हैं ये यूपी के हीरो जो बेवफाई में बन गए आईएएस, Delhi Crime 2 में दिखेगा असल किरदार
क्यों दिया जाता है कर्मचारियों को डीए
महंगाई भत्ता केंद्र और राज्य के सरकारी कर्मचारियों को उनकी कॉस्ट ऑफ लिविंग के स्तर को बेहतर बनाने के लिए मिलता है। मंहगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारियों के रहन सहन के स्तर पर कोई फर्क ना पड़े इसलिए ये अलाउंस दिया जाता है। सरकारी कर्मचारियों और पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनधारकों को महंगाई राहत (Dearness relief) दी जाती है।
यह भी पढ़े – यूपी में एक बार फिर रोजगार का मौका, इटली, चीन और वियतनाम को टक्कर देगा कानपुर-उन्नाव का लेदर

पहले इतना बढ़ चुका है डीए

जुलाई, 2021 में,केंद्र ने महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया। केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के कारण लगभग डेढ़ साल से डीए नहीं बढ़ाया था। अक्टूबर 2021 में 3 फीसदी और बढ़ोतरी के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA बढ़कर 31 फीसदी हो गया। अब इसे 3 फीसदी बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया है।
AICPI इंडेक्स क्या होता है

All India Consumer Price Index से महंगाई की तुलना में कर्मचारियों के भत्ते का आंकलन किया जाता है। श्रम मंत्रालय इन आंकड़ों को जुटा कर फिर नबंर्स जारी करती है, जिसके आधार पर डीए में बढ़ोत्तरी होती है।

Hindi News / Lucknow / 7th Pay Commission: 38 फीसदी के पार महंगाई भत्ता, केंद्रीय कर्मचारियों को इतना मिलेगा लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो