इस पेंशन का लाभ 18-40 साल की उम्र के लोग ले सकते हैं। योजना में जितना ज्यादा अंशदान रहेगा, फायदा भी उतना बड़ा मिलेगा। उदाहरण के तौर पर पेंशन लेने वाला अगर कोई कर्मचारी 18 साल का है तो उसे प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में 60 साल की उम्र तक हर महीने 55 रुपये जमा कराने होंगे। एक दिन के लिहाज से देखें तो यह करीब दो रुपये होगा। अगर कोई 29 साल का है तो उसे योजना में पेंशन पाने के लिए 60 साल की उम्र तक हर महीने 100 रुपये जमा कराने होंगे। इसी तरह अगर कोई कर्मचारी 40 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने 200 रुपये का योगदान करना होगा।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन पीएम श्रम योगी मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और बचत खाता/जनधन खाता (IFSC कोड के साथ) होना जरूरी है। पीएम श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए पास के सीएससी सेंटर पर जाना होगा। वहां आधार कार्ड और बचत खाता या जनधन खाता जो भी उसकी जानकारी आईएफएससी कोड के साथ देनी होगी। एक बार आपकी डिटेल कंप्यूटर में दर्ज होने के बाद मंथली कांट्रीब्यूशन की जानकारी खुद मिल जाएगी। आपको अपना शुरूआती योगदान कैश के रूप में देना होगा। इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा और श्रम योगी कार्ड मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश से मॉनसून की विदाई, इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड, लंबा होगा सर्दी का मौसम योजना का लाभ लेने के लिए शर्त प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना अंसगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए है। इस योजना का लाभ वही ले सकते हैं जिनकी आय 15 हजार रुपये से कम है।