15 बेड किए जाएंगे रिजर्व
आयुष्मान योजना के लिए राज्य के सभी निजी अस्पतालों में अब 15 बेड रिजर्व किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य के सभी अस्पतालों में आयुष्मान योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। कहा कि जो अस्पताल योजना में सूचीबद्ध नहीं होंगे, उनमें आयुष्मान के तहत 10- 15 बेड आरक्षित किए जाएंगे। इस दिशा में कदम उठाने के लिए अफसरों को निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही ये व्यवस्था सुचारू हो जाएगी। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। उन्हें आयुष्मान में सूचीबद्ध अस्पताल खोजने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। मरीज को किसी भी नजदीकी अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत भर्ती कराया जा सकता है। ये भी पढ़ें:-
कल से शुरू हो जाएंगे मांगलिक कार्य, जानें अगले पांच माह तक शुभ लग्न तिथियां आयुष्मान मित्रों की बढ़ेगी संख्या
उत्तराखंड के अस्पतालों में आयुष्मान मित्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने इस संबंध में भी अफसरों को निर्देश दे दिए हैं। योजना के तहत मरीजों की सुविधा के लिए अब तक हर सरकारी अस्पताल में एक आयुष्मान मित्र की तैनाती होती थी। अब हर 30 मरीज पर एक आयुष्मान मित्र तैनात किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक अस्पतालों में ज्यादा आयुष्मान मित्र तैनात करने से मरीजों को आसानी होगी ही साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।