scriptUP में दो IAS अफसरों के हुए Transfer, जानिए कौन कहां है तैनात | Transfer of two IAS officers in UP know who is posted where | Patrika News
लखनऊ

UP में दो IAS अफसरों के हुए Transfer, जानिए कौन कहां है तैनात

Special Secretary Urban Development के पद पर Uday Bhan Tripathi की नियुक्ति हुई है। वहीं IAS Sunil Chowdhary को प्रतीक्षारत किया गया है।

लखनऊFeb 26, 2023 / 06:01 pm

Adarsh Shivam

Two IAS officers transferred in UP
Uttar Pradesh में 2 IAS अधिकारियों के Transfer कर दिए हैं। IAS Sunil Chowdhary विशेष सचिव नगर विकास को हटाकर वेटिंग कर दिया गया है। Uday Bhan Tripathi को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया है, जो पहले अपर आवास आयुक्त थे।
इसके पहले भी अफसरों के हुए थे तबादले
बता दें, इससे पहले भी 5 IAS अफसरों के Transfer हुए थे। IAS Yashu Rustagi को विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा IAS Gaurav Singh Sogarwal को गोरखपुर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है।
IAS Gaurav Singh Sogarwal भी इससे पहले महाराजगंज के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। IAS Akanksha Rana को मुख्य विकास अधिकारी जिला अलीगढ़ में नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह मुख्य विकास अधिकारी हरदोई के पद पर तैनात थीं।
यह भी पढ़ें

रहस्यों का शहर है काशी, क्या आप जानते हैं इसकी मिस्ट्री?

कुछ इसी प्रकार IAS Soumya Gururani को मुख्य विकास अधिकारी के तौर पर हरदोई में नियुक्ति दी गई है। वह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रयागराज के पद पर जिम्मेदारियां संभाल रही थीं।अभी तक मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज के पद पर तैनात रहीं Shipu giri को वाराणसी नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है।

Hindi News / Lucknow / UP में दो IAS अफसरों के हुए Transfer, जानिए कौन कहां है तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो