पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्य एक अक्टूबर से शुरू होने वाला है, जिसके चलते कई महत्वपूर्ण ट्रेनें प्रभावित होंगी।
इंजीनियरिंग ब्लॉक और प्रभावित ट्रेनें
मगहर रेलवे स्टेशन पर हो रहे इस इंजीनियरिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा। इन ट्रेनों में प्रमुख रूप से शामिल हैं:
लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस (20103): यह ट्रेन एक अक्टूबर को गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के बदले हुए मार्ग से चलेगी। इसके कारण ट्रेन मसकनवा, बभनान, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस (14674) और काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (13020): ये दोनों ट्रेनें भी एक अक्टूबर को उपरोक्त मार्ग से चलेंगी और इनका ठहराव मनकापुर, बभनान, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर नहीं होगा।
कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस (15707): यह ट्रेन एक अक्टूबर को वाराणसी मंडल पर 60 मिनट और गोरखपुर-दहानू रोड स्पेशल (09044) ट्रेन को दो अक्टूबर को 35 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा।
दीपावली और छठ पर गोरखपुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन
दीपावली और छठ महापर्व पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए, रेलवे ने गोरखपुर से मुंबई के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 25 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक रोजाना चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन से हजारों यात्रियों की सफर की समस्या हल होगी। स्पेशल ट्रेन मुंबई से 22:30 बजे रवाना होगी और दादर, ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल होते हुए लखनऊ और गोरखपुर पहुंचेगी।
सप्ताह में दो दिन चलेगी आनंद विहार-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, आनंद विहार-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन को सप्ताह में एक दिन के बजाय अब दो दिन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 26 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक हर मंगलवार और शनिवार को आनंद विहार से चलेगी, और गोरखपुर से 27 अक्टूबर से हर रविवार और बुधवार को चलेगी।
रेलवे के नए कदम यात्रियों की सुविधा के लिए
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस पहल से यात्रियों की यात्रा आसान और सुविधाजनक होगी, खासकर त्योहारों के दौरान, जब यात्रियों की संख्या बहुत बढ़ जाती है। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चला रहा है और रूट में बदलाव के बावजूद यात्रियों की सुरक्षा और आराम का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।