बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें होली के बाद दिल्ली मुंबई रूट की नियमित ट्रेनों में सीटें खाली हैं ऐसे में होली के बाद जिन लोगों को दिल्ली व मुंबई की वापसी करनी है वह लखनऊ से नियमित ट्रेनों में टिकट ले सकते हैं। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एसी एक्सप्रेस तेजस, शताब्दी जैसी वीआईपी ट्रेनों सहित गोरखधाम, वैशाली, पद्मावत, फैजाबाद दिल्ली आदि ट्रेनों में सैकड़ों सीट खाली है। मुंबई की ट्रेनों में भी लगभग यही स्थिति है। अवध एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी, लखनऊ एलटीटी आदि में आसानी से सीटें मिल रही हैं। इनकी एडवांस बुकिंग की जा रही है इसके बावजूद दिल्ली रूट पर 30 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने व मुंबई रूट पर 35 के आसपास फेस्टिवल और स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना रेलवे द्वारा तैयार की जा रही है जिससे इस होली के मौके पर यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।