scriptवर्ल्ड क्लास फीचर्स से लैस तेजस एक्सप्रेस को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में पहली बार मिलेंगी यह सुविधाएं | Tejas Express fare timing features indian railways | Patrika News
लखनऊ

वर्ल्ड क्लास फीचर्स से लैस तेजस एक्सप्रेस को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में पहली बार मिलेंगी यह सुविधाएं

– करीब डेढ़ सौ साल पुराने भारतीय रेल के इतिहास में बदलाव का नया युग
– तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) में यात्रियों को मिलेगा 25 लाख का बीमा फ्री, सामान का भी होगा बीमा
– तेजस एक घंटे लेट होने पर 100 और दो घंटे लेट होने पर 250 मुआवजा (Tejas Express Fare)

लखनऊOct 04, 2019 / 10:22 am

नितिन श्रीवास्तव

वर्ल्ड क्लास फीचर्स से लैस तेजस एक्सप्रेस, पहली बार मिलेंगी यह सुविधाएं

वर्ल्ड क्लास फीचर्स से लैस तेजस एक्सप्रेस, पहली बार मिलेंगी यह सुविधाएं

लखनऊ. करीब डेढ़ सौ साल पुराने भारतीय रेल (Indian Railway) के इतिहास में बदलाव का नया युग आज से शुरू हो गया। तमाम विरोधाभास के बीच देश की पहली कॉरपोरेट सेक्टर की ट्रेन तेजस लखनऊ-नई दिल्ली (Lucknow New Delhi Tejas Express) के बीच रफ्तार भरेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ जंक्शन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तेजस एक्सप्रेस में यात्री ऐसी सुविधाओं से रूबरू होंगे, जो पहली बार ट्रेन में मिलेंगी।

आइआरसीटीसी को जिम्मेदारी

फिलहाल तेजस एक्सप्रेस दौड़ाने की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी (Tejas Express IRCTC) पर है। आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन का उद्घाटन लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर छह से हुआ। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। आप आज से ही इसके टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

यह है खासियत (Faciliteis in Tejas Express)

– 12 कोच की होगी ट्रेन 758 सीटें होंगी
– 9 चेयरकार बोगियां, 56 सीटें होंगी एक्जीक्यूटिव क्लास
– 78 सीट की चेयरकार बोगी ग्रुप बुकिंग के लिए
– 6:15 घंटे में लखनऊ से नई दिल्ली तक 504 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जबकि शताब्दी एक्सप्रेस को 6:40 घंटे का समय लगता है।
– 400 यात्री लगभग पहले दिन करेंगे सफर
– 60 दिन पहले से ऑनलाइन बुकिंग, तीन दिन पहले तक ग्रुप बुकिंग कराई जा सकेगी
– 5 वर्ष से कम के बच्चों का किराया नहीं, पांच वर्ष से अधिक उम्र पर पूरा किराया देय
– 5 मिनट पहले तक बनेंगे करंट टिकट, ट्रेन छूटने के चार घंटे पहले शुरू हो जाएगी करंट बुकिंग

पहली बार मिलने वाली सुविधाएं

– एक घंटे लेट होने पर 100 और दो घंटे लेट होने पर 250 मुआवजा।
– पेपरलेस होगी लखनऊ की पहली ट्रेन, आरक्षण चार्ट की जगह टीटीई के पास होगा हैंड हेल्ड डिवाइस।
– लखनऊ से नई दिल्ली एसी चेयर कार का किराया 1125 रुपये।
– चेयर कार का सबसे महंगा टिकट 3295 और एग्जक्यूटिव का किराया भी 4325 पहुंचा।
– 6.15 घंटे में लखनऊ से नई दिल्ली तक 504 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जबकि शताब्दी एक्सप्रेस को इसमें 6.40 घंटे का समय लगता है।
– यात्रियों को निशुल्क 25 लाख का बीमा, सामान का भी बीमा, यात्रियों को सामान घर से बोगी तक पहुंचने की सुविधा।
– लखनऊ और नई दिल्ली में यात्रियों की डिमांड पर मीटिंग के इंतजाम।
– चाय और अल्पाहार के अलावा वापसी में रात्रि भोजन की व्यवस्था।
– ऑन-बोर्ड आतिथ्य सेवाएं प्रशिक्षित महिला और पुरुष कर्मचारी देंगे।

यह होंगे नियम (Tejas Express Ticket)

– चार्ट बनने पर टिकट वेटिंग रहने पर नहीं कटेगा कटौती शुल्क।
– 4 घंटे पहले वेटिंग टिकट निरस्तीकरण पर 25 रुपये कटेंगे।
– रिफंड टीडीआर से नहीं, भुगतान आईआरसीटीसी सीधे करेगा।
– तेजस ट्रेन में कोई भी रियायती टिकट जारी नहीं होगा।
– डायनमिक फेयर व्यस्त, त्योहार, लीन सीजन के आधार पर।
– फरवरी, मार्च और अगस्त लीन सीजन, किराया कम होगा।
– तेजस तत्काल/प्रीमियम तत्काल कोटा की सुविधा नहीं।

यह होगा शेड्यूल (Tejas Express Timing)

– तेजस मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी।
– छह अक्टूबर से ट्रेन सुबह 6.10 पर लखनऊ जंक्शन से छूटेगी।
– सुबह 7.20 पर पहुंचेगी कानपुर और वहां से 7.25 पर चलेगी।
– सुबह 11.43 मिनट पर तेजस ट्रेन पहुंचेगी गाजियाबाद, 11.45 पर यहां से छूटेगी।
– दोपहर 12.25 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
– नई दिल्ली से तेजस शाम 4.30 मिनट पर होगी रवाना।
– शाम 5.10 मिनट पर गाजियाबाद पहुंचेगी।
– रात 9.30 मिनट पर कानपुर पहुंचेगी
– रात 10.45 मिनट पर लखनऊ आएगी।
– तेजस एक्सप्रेस में फ्लाइट की तरह होगा स्वागत।

Hindi News / Lucknow / वर्ल्ड क्लास फीचर्स से लैस तेजस एक्सप्रेस को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में पहली बार मिलेंगी यह सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो