scriptस्पेलिंग मिस्टेक पर टीचर ने बच्चे को एक मिनट में 8 थप्पड़ जड़े, VIDEO वायरल | Teacher slaps student multiple times for spelling mistake; incident captured on CCTV | Patrika News
लखनऊ

स्पेलिंग मिस्टेक पर टीचर ने बच्चे को एक मिनट में 8 थप्पड़ जड़े, VIDEO वायरल

Lucknow News: लखनऊ के एक निजी स्कूल में एक महिला टीचर ने पांचवी कक्षा के छात्र को स्पेलिंग मिस्टेक करने पर बार-बार थप्पड़ मारे। यह पूरी घटना क्लासरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बच्चे के पिता ने पुलिस में टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

लखनऊJul 21, 2024 / 10:05 am

Aman Pandey

Lucknow News, CCTV Recording, Lucknow School News, Teacher Beat Student, Lucknow Video, Lucknow UP, लखनऊ News
Lucknow News: लखनऊ के एक निजी स्कूल में छात्र के साथ पिटाई का मामला सामने आया है। यहां पांचवीं कक्षा के छात्र को एक महिला टीचर ने इतनी बार थप्पड़ मारा कि उसके कान से खून निकलने लगा। यह घटना क्लासरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। स्कूल समाप्त होने के बाद जब छात्र घर पहुंचा, तो उसकी तबीयत खराब हो गई। उसके बाएं कान से खून निकलने लगा। तबीयत बिगड़ने पर बच्चे के पिता उसे अस्पताल लेकर गए और उसका इलाज करवाया। बच्चे के पिता ने टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
निवाजगंज निवासी विशाल चौरसिया ने बताया कि उनका 10 वर्षीय बेटा आरव चौरसिया घर के पास स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ता है। शुक्रवार को बेटा कक्षा में था जब शिक्षिका ने उसे अपने पास बुलाया और ताबड़तोड़ आठ थप्पड़ मारे। बेटे को धमकाया भी, जिससे उसके कान से खून निकलने लगा। बेटा घर पहुंचा तो डरा हुआ था। काफी पूछने पर उसने शिक्षिका के मारने की बात बताई। कान में खून देखकर परिवार के सदस्य नाराज हो गए।

शिक्षिका ने किया मारपीट से इनकार

विशाल ने स्कूल जाकर प्रधानाचार्य से शिकायत की। पहले प्रधानाचार्य ने टालने की कोशिश की, लेकिन परिजनों के दबाव में उन्होंने शिक्षिका को बुलाया। शिक्षिका ने मारपीट से इनकार किया, लेकिन कक्षा के बच्चों ने घटना की पुष्टि की। सीसीटीवी फुटेज देखने पर शिक्षिका बच्चे को मारते हुए दिखी। पुष्टि होने पर स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को निष्कासित कर दिया। पिता ने ठाकुरगंज कोतवाली में शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: 30 हजार किसानों की सम्मान निधि रोकी गई, जानिए वजह और क्या करें

नोटबुक में स्पेलिंग की गलती को लेकर भड़की टीचर

जानकारी के अनुसार, टीचर ने गुरुवार को होमवर्क दिया था। शुक्रवार को जब होमवर्क चेक किया गया, तो बच्चे ने ‘वॉटर’ की जगह ‘व्हाट’ (What) लिख दिया था। इस पर टीचर को गुस्सा आ गया और उसने बच्चे को बुलाकर 8 बार थप्पड़ मारे। बच्चे के पिता का यह भी आरोप है कि जब बच्चा रोते हुए स्कूल इंचार्ज के पास गया, तो इंचार्ज ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।

Hindi News / Lucknow / स्पेलिंग मिस्टेक पर टीचर ने बच्चे को एक मिनट में 8 थप्पड़ जड़े, VIDEO वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो