scriptAsad Ahmed Encounter: झांसी एनकाउंटर पर स्वामी प्रसाद का बड़ा बयान, बोले – HC के रिटायर्ड जज से करानी चाहिए जांच | Swami Prasad reaction on Asad Ahmed Encounter | Patrika News
लखनऊ

Asad Ahmed Encounter: झांसी एनकाउंटर पर स्वामी प्रसाद का बड़ा बयान, बोले – HC के रिटायर्ड जज से करानी चाहिए जांच

Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद के बटे असद अहमद और शूटर गुलाम मुहम्मद के एनकाउंटर के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

लखनऊApr 14, 2023 / 09:07 pm

Shivam Shukla

Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya

असद अहमद एनकाउंटर में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ने एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए कहा है कि पुलिस के जान पर बन आएगी तो आरती नहीं उतारेगी, वो जवाबी कार्रवाई में गोली चलाएगी। पुलिस मरने के लिए नहीं गई है। सपा महासचिव ने आगे कहा कि मैं मौके पर नहीं था, मेरे पास कोई तथ्य नहीं हैं, मैं उस पर कोई बयान नहीं दे सकता। ऐसे मामलों में मजिस्ट्रेट इनक्वायरी का कोई मतलब नहीं होता। अगर जांच होनी है तो उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्ति जज से करानी चाहिये।
दिल्ली में एक नेता ने दी थी दोनों को शरण
उत्तर प्रदेश पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के एक राजनेता ने भी असद को दिल्ली में शरण दिलाने में मदद की थी। आपको बता दें कि माफिया अतीक का भाई अशरफ जेल में बंद होने के बाद भी फेसटाइम और व्हाट्सएप का लागातार इस्तेमाल कर रहा था, जिसके जरिए वह असद, गुलाम और अन्य शूटरों से बातचीत करता था।

यह भी पढ़ें

Asad Encounter: एनकाउंटर से पहले अबू सलेम के सहयोगियों के संपर्क में थे असद और गुलाम, ऐसे बदलते थे लोकेशन

फेसटाइम और वाट्सऐप का लागातार हो रहा था इस्तेमाल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अतीक अपने बेटे असद को पकड़े जाने से बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दिया था। उमेश पाल की हत्या के बाद असद और गुलाम पहले प्रयागराज से कानपुर भागे फिर वे बस से नोएडा फरार हो गये। लेकिन यूपी एसटीएफ की दविश के बाद वे किसी नेता के सहारे दिल्ली भाग गए। कहा जा रहा है कि दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक राजनेता ने उनके छुपने की पूरी व्यवस्था की थी। गौरतलब है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मेरठ निवासी अखलाक के जरिए अपने बेटे असद और शूटर गुलाम को पैसे भेजवाई थी। इस पूरी गतिविधि को फेसटाइम और वाट्सऐप के जरिए अंजाम दिया जा रहा था।

Hindi News / Lucknow / Asad Ahmed Encounter: झांसी एनकाउंटर पर स्वामी प्रसाद का बड़ा बयान, बोले – HC के रिटायर्ड जज से करानी चाहिए जांच

ट्रेंडिंग वीडियो