डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी में शामिल हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया। इस मौके उन्होंने कहा कि 100 फीसदी में 60 फीसदी वोट हमारा है, बाकी 40 फीसदी वोट में बंटवारा है और बटवारे में भी हमारा है। हमें हर बूथ पर कमल खिलाना है और भाजपा जिताना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, महिलाओं के सशक्तिकरण तथा किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प के साथ काम कर रही है। हमें हर बूथ पर कमल खिलाना है और विपक्षी दलों की जमानत जब्त करना है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पार्टी के बढ़ते जनाधार और लोक कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं का भाजपा में स्वागत है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पीएम मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में सभी नेता महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भाजपा की योजनाओं व उपलब्धियों को जन- जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने की अपील की।