ऑयली स्किन के लिए क्ले मास्क उन्होंने कहा कि गर्मियों में तैलीय त्वचा की अतिरिक्त देखभाल करनी पड़ती हैं, क्योंकि सूरज की तीव्र किरणों के कारण ऐसी त्वचा की तेल ग्रंथियां ज्यादा एक्टिव हो जाती हैं, जो त्वचा को ज्यादा ऑयली बनाती हैं। कहा कि ऐसी त्वचा वालों को इस मौसम में क्ले यानी मुल्तानी मिट्टी व गुलाब जल का मास्क लगाना चाहिए। मुल्तानी मिट्टी क्लींजर का काम करती हैं, जो त्वचा की तेल ग्रंथियों की संवेदनशीलता कम करती है।
हाथों के लिए नारियल वाली क्रीम गर्मी में हाथ और पैर की त्वचा भी बेजान-सी दिखने लगती है। इससे बचने के लिए त्वचा पर नारियल युक्त मॉइश्चराइजर लगाएं। यह मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा में समाहित होकर इसे ताजगी देगा और कोमल बनाएगा।