जियालाल वर्मा बने जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष
अखिलेश यादव ने हाल में कश्मीर में काफी समय से सक्रिय व बसपा से आए जियालाल वर्मा को जम्मू-कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। पार्टी पुलवामा, सोपोर, इंदरवल, किश्तवाड़, राजपोरा, कुलगाम और अनंतनाग जैसी विधानसभा सीटों पर अपनी संभावनाएं तलाश रही है। उसे उम्मीद है कि यूपी में मिला मुस्लिमों का समर्थन का कुछ असर यहां उसे फायदा पहुंचा सकता है। पार्टी जल्द चुनाव लड़ सकने वाली सीटें चिन्हित करेगी। मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर मजबूत प्रत्याशी तलाश रही सपा
सपा की कोशिश है कि इस राज्य में मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर मजबूत प्रत्याशी तलाशे जाएं। अभी दूसरे दलों से टिकट न मिलने वाले नेता भी साइकिल से चुनाव लड़ सकते हैं। यहां कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस गठजोड़ में कुछ और दलों के साथ सीटें तय कर ली हैं। अब सपा के लिए इस राज्य में कांग्रेस गठजोड़ में सीटें मिलने की उम्मीद कम है।