इसी दौरान बाइक सवार दो युवक दो बार उसके पास आकर बोले-पापा बुला रहे हैं, हमें लेने भेजा है..बाइक पर बैठ जाओ..। बच्ची डरी नहीं और सूझबूझ दिखाते हुए तेजी से आगे दौड़ पड़ी। भीड़ जुटने लगी तो बाइक सवार दोनों वहां से भाग निकले। बच्ची की आपबीती सुन परिवारीजनों ने मड़ियांव कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी। पुलिस को सीसी फुटेज में दो संदिग्ध युवक दिखे जिनकी तलाश हो रही है।
भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री हैं विमलेश
फैजुल्लागंज के पुराना दाउदनगर मोहल्ले में रहने वाले व्यापारी व भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री विमलेश कुमार अर्कवंशी उर्फ वीके की बेटी शुभी सिंह रोजाना की तरह मंगलवार को स्कूल गई थी। डेढ़ बजे छुट्टी होने पर वह स्कूल से घर लौट रही थी। स्कूल से करीब 200 मीटर दूर बाइक सवार दो युवक उसके पास आकर रुके। इसमें से एक युवक ने उससे कहा कि आपके पापा ने भेजा है, हम आपको लेने आये हैं। शुभी उनकी बातों में नहीं आयी और साथ चलने से मनाकर दिया।
सीसी फुटेज में दिखे दो संदिग्ध की तलाश
एसीपी अलीगंज बृज नारायण सिंह ने बताया कि घटनास्थल का कोई फुटेज नहीं मिला है। आस पास के कई फुटेज में दो बाइक सवार संदिग्ध दिखे हैं। इनके बारे में पता लगाया जा रहा है। डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया घर वालों ने किसी से रंजिश होने की बात से इनकार किया है। युवकों ने बच्चों को दोबारा रोका
युवक पहली बार में बच्ची को अगवा नहीं कर सके तो वह उसके पीछे चलने लगे। करीब 100 मीटर पर मोड़ के पास फिर दोनों ने शुभी को रोका। कहा कि पापा बुला रहे हैं…। बाइक पर बैठ जाओ..। शुभी इस बार भी डरी नहीं। उसने कहा साथ नहीं जाना है। तेज कदमों से आगे बढ़ गई। इस बार पीछे बैठे बदमाश ने अपना चेहरा रूमाल से ढका हुआ था जबकि बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने था। बच्ची को कुछ असहज देख लोगों को शक हुआ तो वे उसके पास आने लगे। भीड़ जुटते देख बाइक सवार भाग निकले।