scriptकमरे में तेंदुए संग सोया रहा परिवार, भनक लगी तो उड़ गए होश | Patrika News
लखनऊ

कमरे में तेंदुए संग सोया रहा परिवार, भनक लगी तो उड़ गए होश

Leopard entered the house:एक परिवार घर के एक कमरे में तेंदुए के साथ सोया रहा। कुत्ते के भौंकने पर परिवार के सदस्यों की तेंदुए पर नजर पड़ी तो उनके होश फाख्ता हो गए। परिवार के लोगों ने घर से बाहर भागकर जान बचाई।

लखनऊJan 03, 2025 / 09:00 am

Naveen Bhatt

Family sleeping with leopard in room

घर में घुसे तेंदुए के रेस्क्यू में जुटी टीमें

Leopard entered the house:एक परिवार घर के एक कमरे में तेंदुए के साथ सोया रहा। ये घटना उत्तराखंड के चम्पावत जिले के सूखीढांग क्षेत्र के चौड़ाकोट गांव में घटी है। चौड़ाकोट गांव में एक ही कमरे में एक परिवार तेंदुए के साथ सोता रहा। कुत्ते के शिकार की फिराक में घर में घुसा तेंदुआ दुछत्ती में घात लगाकर छिपा हुआ था। लाल सिंह अपनी पत्नी चंद्रावती के साथ चौड़कोट गांव में रहते हैं। उन्होंने एक कुत्ता भी पाला हुआ है। गुरुवार तड़के लाल सिंह लघुशंका के लिए घर से बाहर निकले। इसी दौरान कुत्ते के शिकार की फिराक में एक तेंदुआ उनके कमरे में घुस आया। कुत्ता चंद्रावती की चरपाई के नीचे सोया था। तेंदुआ दुछत्ती में घात लगाकर बैठ गया था। काफी देर तक तेंदुआ चुपचाप दुछत्ती पर छिपा रहा। नींद में सोए लाल सिंह और उनकी पत्नी को इसकी भनक नहीं लग पाई।

तेंदुए को कमरे में किया कैद

लाल सिंह भीतर आए और लाइट बंद कर कुंडी लगाकर सो गए थे। कुछ ही देर बात कुत्ता दुछत्ती की ओर देखकर जोर-जोर से भौंकने लगा। इस पर लाल सिंह ने दुछत्ती की ओर टार्च की रोशनी की तो ऊपर छिपे तेंदुए को देख उनके होश फाख्ता हो गए। वह तत्काल पत्नी और कुत्ते सहित घर से बाहर भाग गए। उसके बाद लाल सिंह ने बाहर से कुंडी लगाकर तेंदुए को कमरे में कैद कर दिया था।
ये भी पढ़ें- शराब अब टेट्रा पैक में बिकेगी, कांच के पव्वों पर लगेगा प्रतिबंध, जानें वजह

पिंजरे में फंसा और फिर भागा

कमरे में छिपे तेंदुए को देख ये परिवार तत्काल बाहर की ओर भाग पड़ा। उसके बाद लाल सिंह ने कमरे में बाहर से कुंडी लगाकर आसपास के लोगों को सूचना दी। देर रात तक वन विभाग की टीम तेंदुए के रेस्क्यू में जुटी रही। दिन भर तेंदुए को पकड़ने का ऑपरेशन चलता रहा। मौके पर पुलिस टीम भी तैनात कर दी गई थी। रात करीब पौने दस बजे तेंदुआ पिंजरे में फंस गया था। उसी दौरान तेंदुआ पिंजरे में लगी प्लाई तोड़कर जंगल की ओर भाग गया था।

Hindi News / Lucknow / कमरे में तेंदुए संग सोया रहा परिवार, भनक लगी तो उड़ गए होश

ट्रेंडिंग वीडियो