डेढ़ लाख से ज्यादा देश की धरोहरें यहां सुरक्षितलखनऊ में स्थित राज्य संग्रहालय न सिर्फ प्रदेश का सबसे पुराना और सबसे बड़ा संग्रहालय है बल्कि देश का पांचवा सबसे बड़ा संग्रहालय है। विशाल इमारत में कदम रखते ही पुराने दौर का अहसास होने लगता है। यहां डेढ़ लाख से अधिक ऐसी चीजे हैं जो देश की धरोहर हैं।
तीन हजार साल पुरानी इजिप्ट की ममी आज भी यहां आने वाले सबसे पहले देखने की तमन्ना रखते हैं। इसके साथ ही शहीद चन्द्रशेखर आजाद का अस्थि कलश देख देशभक्ति का संचार होने लगता है। भगवान बुद्ध के लोहे से बने सिर की आकृति भी गुप्त काल की है। भगवान विष्णु की गुप्त काल की मूर्ति एक मास्टरपीस की तरह है।
टैगोर लाइब्रेरी के लाइब्रेरियन प्रो. डी. आर. साहू ने बताया कि राधा कमल मुखर्जी आर्ट गैलरी व म्यूजियम में भारत के प्रख्यात चित्रकार असित के. हलदार, एलएम सेन, जेमिनी रॉय, नंद लाल बोस, बीएन आर्या और प्रो. रनवीर बिष्ट की कला वस्तुओं और मूर्तियों का अनूठा संग्रह है।