आरोपियों की हुई पहचान, दो शूटर यूपी के
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो बाबा सिद्दीकी की हत्या में तीन लोग शामिल थे। पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीसरा शूटर अभी भी फरार चल रहा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरमैल बलजीत सिंह, हरियाणा और धर्मराज कश्यप, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। तीसरा फरार शूटर शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम बताया जा रहा है जो कि उत्तर प्रदेश के कैसरगंज क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। यह भी पढ़े:
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा, ट्रक ने चार को कुचला, मंचर देख सिहर गए लोग मजदूरी करने वाले कैसे बन गए शूटर?
जानकारी सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम मूल रूप से पुणे में मजदूरी करते थे। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वे मुंबई कैसे पहुंचे और इस घटना में शामिल कैसे हुए। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे पिछले 25-30 दिनों से उस एरिया की रेकी कर रहे थे। घटना के दिन तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट में शूटिंग स्पॉट पर पहुंचे और बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की। उस समय बाबा अपने बेटे और विधायक जीशान के ऑफिस के बाहर थे।