पीड़ित राजाराम ने का कहना है कि वह धन्नूपुरवा स्थित अपने मकान में करीब 40 साल से रह रहे हैं। उसके पास ही एक न्यायिक अधिकारी व एक विधायक की प्लाटिंग का काम चल रहा है। राजाराम का आरोप है कि वह लोग उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इस बारे में कई बार स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। पीड़ित ने रोते हुए बताया कि इससे उसके परिवार के पास जान देने के अतिरिक्त कोई और रास्ता नहीं बचा था।
मामले पर हरदोई कोतवाली प्रभारी जगदीश प्रसाद ने पीड़ित परिवार के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनकी जमीन पर किसी ने कब्जा नहीं किया है। राजाराम अपने परिवार के साथ जहां रहते हैं, वहां पर एक विधायक व एक न्यायिक अधिकारी की प्लाटिंग का काम चल रहा है। उन्होंने कुछ दिन पूर्व राजाराम से जमीन बेचने के बारे में पूछा था, लेकिन राजाराम के इन्कार के बाद उन्होंने दोबारा कुछ नहीं कहा। लेकिन राजाराम को आशंका है कि उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया जाएगा। इसके चलते उन्होंने एक दिन पूर्व कंट्रोल रूम को सूचना भी दी थी। पुलिस ने उन्हें थाने लाकर जमीन पर कब्जा न करने को लेकर आश्वस्त भी किया था, लेकिन फिर भी वे लखनऊ पहुंच गए।