scriptअब आधा घंटे पहले होगी स्कूलों की छुट्टी, जानें क्यों लिया गया ऐसा निर्णय | School Timing change in uttarakhand to closed half an hour earlier know reason | Patrika News
लखनऊ

अब आधा घंटे पहले होगी स्कूलों की छुट्टी, जानें क्यों लिया गया ऐसा निर्णय

School Timing Change: उत्तराखंड सरकार ने स्कूलों को लेकर नया आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक स्कूल के खुलने और बंद होने की टाइमिंग में बदलाव किए जाएंगे। 

लखनऊJul 15, 2024 / 12:18 pm

Sanjana Singh

School Timing Change

School Timing Change

School Timing Change: ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रस्तावित नए प्लान के अनुसार, दून शहर के स्कूल सुबह सात बजे से खुलने लगेंगे और दोपहर 1:45 बजे तक सभी स्कूलों की छुट्टी हो जाएगी। स्कूल खोलने का समय 15 मिनट पहले और छुट्टी का समय 30 मिनट पहले कर दिया गया है। यह बदलाव 19 जुलाई से एक सप्ताह के ट्रायल के लिए लागू किया जाएगा।
दून में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए 21 प्रमुख स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। इसके लिए पांच जोन बनाए गए हैं: कर्जन रोड, ईसी रोड, सुभाष रोड, राजपुर रोड, और नेहरू कॉलोनी। इन सभी जोनों के स्कूलों के खुलने और छुट्टी के समय में बदलाव किया गया है। यदि एक जोन में कोई स्कूल सवा सात बजे खुलता है, तो उसके आसपास के स्कूल 15 से 20 मिनट की देरी से खुलेंगे और छुट्टी में भी यही अंतर रहेगा। पहले ज्यादातर स्कूल सुबह 7:15 बजे खुलते थे, लेकिन अब वे 15 मिनट पहले यानी सुबह 7 बजे से खुलने शुरू होंगे।
सुबह सात बजे बड़ी कक्षाओं के छात्र-छात्राएं स्कूल आएंगे। छोटे बच्चों के लिए स्कूल सवा सात बजे से खुलने शुरू होंगे। स्कूलों की छुट्टी के समय में भी बदलाव किया गया है। पहले कुछ स्कूल 2:15 बजे तक बंद होते थे, लेकिन अब सभी स्कूल 1:45 बजे तक बंद हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें

डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 18 राज्यों में करते थे ठगी

स्कूल का नाम खुलने का समय छुट्टी का समय

दून इंटरनेशनल स्कूल 07:30 से 07:50 बजे, 01:00 से 01:40 बजे

ब्राइटलैंड स्कूल 08:00 बजे, 01:10 से 01:30 बजे

सीजेएम स्कूल 07:00 से 07:50 बजे, 01:10 से 01:30 बजे
ग्रेस एकेडमी राजपुर रोड 07:05 से 08:00, बजे 11:30 से 01:30 बजे

समर वैली स्कूल 07:00 से 07:30 बजे, 12:30 से 01:20 बजे

सेंट जोसफ स्कूल राजपुर रोड 07:00 से 08:00 बजे, 12:10 से 01:20 बजे
सेंट थॉमस स्कूल बुद्धा चौक 07:00 से 07:40 बजे, 12:55 से 01:30 बजे

एसजीआरआर ईसी रोड 07:00 बजे, 11:40 से 01:45 बजे

दून ब्लॉसम स्कूल 07:20 बजे, 01:00 से 01:20 बजे

ब्रुकलीन स्कूल 07:40 बजे, 12:30 से 01:45 बजे

लंच टाइम पर कम होगा दबाव

ज्यादातर स्कूलों की छुट्टी 1:30 बजे तक हो जाएगी। इसी समय सरकारी दफ्तरों के अधिकारी और कर्मचारी भी लंच ब्रेक पर होते हैं, जिससे शहर में वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। अगर स्कूलों की छुट्टी पहले कर दी जाए तो सड़कों पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा।

Hindi News / Lucknow / अब आधा घंटे पहले होगी स्कूलों की छुट्टी, जानें क्यों लिया गया ऐसा निर्णय

ट्रेंडिंग वीडियो