scriptरामपुर उपचुनाव को लेकर आई बड़ी खबर, सपा ने उठाया यह कदम, हटाए जा सकते हैं यह लोग | Samajwadi Party big step before upchunav | Patrika News
लखनऊ

रामपुर उपचुनाव को लेकर आई बड़ी खबर, सपा ने उठाया यह कदम, हटाए जा सकते हैं यह लोग

आजम खां के लोकसभा चुनाव में सांसद बनने के बाद रिक्त हुई रामपुर सदर विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं।

लखनऊSep 22, 2019 / 09:11 pm

Abhishek Gupta

akhilesh yadav

akhilesh yadav

लखनऊ. आजम खां (Azam Khan) के सांसद बनने के बाद रिक्त हुई रामपुर सदर विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं। लेकिन इस पर खतरा भी मंडरा रहा है। बीते दो महीनों में सांसद आजम खां को लेकर जिस तरह से सियासत हो रही है व रामपुर (Rampur) में इससे जिस तरह का माहौल बना है, उससे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) चिंतित है। पार्टी को आशंका है कि रामपुर (Rampur) में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र विधानसभा उपचुनाव नहीं होंगे। इसी के मद्देनजर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश पर पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने रविवार को यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief election Officer) से मुलाकात की और अपनी चिंता जाहिर कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। नेता विरोधीदल विधानसभा रामगोविन्द चौधरी (Ramgovind Chaudhary), नेता प्रतिपक्ष विधानपरिषद अहमद हसन (Ahmad Hasan) व पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी (Rajendra Chaudhary) के प्रतिनिधिमण्डल ने निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव के लिए रामपुर के जिलाधिकारी (Rampur DM) तथा पुलिस अधीक्षक को तत्काल रूप से हटाकर दूसरे अधिकारियों की तैनाती की मांग की।
ये भी पढ़ें- योगी सरकार बदलने जा रही मुलायम सिंह यादव को कार

निष्पक्ष चुनाव हो पाना असम्भव है-
प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन अधिकारी से कहा कि रामपुर जनपद (Rampur) में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक (SP) ने जिस प्रकार दहशत का माहौल उत्पन्न कर रखा है। उससे निष्पक्ष चुनाव हो पाना असम्भव है। नेताओं ने आगे कहा कि रामपुर के जिला प्रशासन (District Administration) और जिला पुलिस (District Police) द्वारा एक सोची समझी रणनीति के तहत लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के बाद सांसद, मोहम्मद आजम खां (Azam Khan), उनकी पत्नी, उनके बेटों, रिश्तेदारों एवं समर्थकों के विरूद्ध फर्जी मुकदमें दर्ज कराने का ऐसा सिलसिला प्रारम्भ किया गया है कि इस समय उनकी संख्या 86 तक हो गई है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, भाजपा सरकार व उपचुनाव पर बयान

samajwadi party
यह है प्रत्याशी-

रामपुर से फिलहाल बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम घोषित किए हैं। बसपा से जुबैर मसूद खान, वहीं कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अरशद अली खां गुड्ड़ू यहां से उम्मीदवार हैं। भाजपा व सपा ने फिलहाल अपने कैंडीडेट्स घोषित नहीं किए।

Hindi News / Lucknow / रामपुर उपचुनाव को लेकर आई बड़ी खबर, सपा ने उठाया यह कदम, हटाए जा सकते हैं यह लोग

ट्रेंडिंग वीडियो