प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन अधिकारी से कहा कि रामपुर जनपद (Rampur) में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक (SP) ने जिस प्रकार दहशत का माहौल उत्पन्न कर रखा है। उससे निष्पक्ष चुनाव हो पाना असम्भव है। नेताओं ने आगे कहा कि रामपुर के जिला प्रशासन (District Administration) और जिला पुलिस (District Police) द्वारा एक सोची समझी रणनीति के तहत लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के बाद सांसद, मोहम्मद आजम खां (Azam Khan), उनकी पत्नी, उनके बेटों, रिश्तेदारों एवं समर्थकों के विरूद्ध फर्जी मुकदमें दर्ज कराने का ऐसा सिलसिला प्रारम्भ किया गया है कि इस समय उनकी संख्या 86 तक हो गई है।
रामपुर से फिलहाल बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस ने प्रत्याशी के नाम घोषित किए हैं। बसपा से जुबैर मसूद खान, वहीं कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अरशद अली खां गुड्ड़ू यहां से उम्मीदवार हैं। भाजपा व सपा ने फिलहाल अपने कैंडीडेट्स घोषित नहीं किए।