scriptकिसान मंच ने पूछा – क्या पकिस्तान से गन्ना मंगाना चाहती है भाजपा सरकार, केंद्रीय मंत्री ने कहा था – गन्ना न उगाएं किसान | rashtriya kisan manch reaction on maneka gandhi statement | Patrika News
लखनऊ

किसान मंच ने पूछा – क्या पकिस्तान से गन्ना मंगाना चाहती है भाजपा सरकार, केंद्रीय मंत्री ने कहा था – गन्ना न उगाएं किसान

केंद्रीय मंत्री ने पीलीभीत में एक कार्यक्रम में कहा था कि देश को चीनी की जरूरत नहीं है।

लखनऊMay 18, 2018 / 05:42 pm

Laxmi Narayan Sharma

maneka gandhi

किसान मंच ने पूछा – क्या पकिस्तान से गन्ना मंगाना चाहती है भाजपा सरकार, केंद्रीय मंत्री ने कहा था – गन्ना न उगाएं किसान

लखनऊ. केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के गन्ना किसानों को लेकर दिए गए बयान पर राष्ट्रीय किसान मंच ने पलटवार करते हुए इस्तीफे की मांग उठाई है। केंद्रीय मंत्री ने पीलीभीत में एक कार्यक्रम में कहा था कि देश को चीनी की जरूरत नहीं है। गन्ना किसानों को अब गन्ना बोना बंद कर देना चाहिए। राष्ट्रीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की योजनाएं वैसे भी किसानों के शोषण का काम कर रही हैं। मेनका गांधी ने गन्ना उगाने वाले किसानों को लेकर जिस तरह का बयान दिया है, उससे पार्टी और सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है। केंद्रीय मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
भाजपा पर किसानों से धोखाधड़ी का आरोप

शेखर दीक्षित ने कहा कि किसानों से किये गए वादों के नाम पर उन्हें लॉलीपॉप पकड़ा दिया गया। ऊपर से बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के घटिया बयान इस बात का सुबूत हैं कि किसानों से उन्हें कोई मतलब नहीं। बीजेपी की ओर से केवल किसानों को वोट बैंक मानकर उन्हें ठगने का काम किया जा रहा है। मेनका गांधी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि ऊँचे-ऊँचे घरानों के लोग इस तरह की बातें करके परेशान किसानों का मनोबल ही नहीं गिराते बल्कि उन्हें मौत के मुँह में धकेलने का काम करते हैं।
केंद्रीय मंत्री से की इस्तीफे की मांग

शेखर दीक्षित ने सवाल उठाया कि केंद्रीय मंत्री को ये बताना चाहिए कि अगर किसानों ने गन्ना बोना बंद कर दिया तो देश में चीनी की आपूर्ति क्या पाकिस्तान और बांग्लादेश से की जायेगी। शेखर दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रीय किसान मंच केंद्रीय मंत्री के इस घटिया बयान के लिए उनके इस्तीफे की मांग मांग करता है। उन्होंने कहा कि उतर प्रदेश की बीजेपी सरकार की ओर से पहले ही गन्ना किसानों के बकाये भुगतान का वादा पूरा नहीं किया गया। ऊपर से केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का ये कहना कि गन्ना किसानों को गन्ना नहीं बोना चाहिए,क्योंकि देश को अब चीनी की जरूरत नहीं है, बेहद निंदनीय है।
maneka gandhi

Hindi News / Lucknow / किसान मंच ने पूछा – क्या पकिस्तान से गन्ना मंगाना चाहती है भाजपा सरकार, केंद्रीय मंत्री ने कहा था – गन्ना न उगाएं किसान

ट्रेंडिंग वीडियो