लखनऊ

राज बब्बर ने तोड़ी चुप्पी, प्रियंका गांधी और उपचुनाव पर दिया बड़ा बयान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर काफी समय से बयानबाजी से दूर थे, लेकिन रविवार को उन्होंने आखिरकार चुप्पी तोड़ी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

लखनऊSep 22, 2019 / 08:23 pm

Abhishek Gupta

Priyanka raj babbar

लखनऊ. कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर (Raj babbar) काफी समय से बयानबाजी से दूर थे, लेकिन रविवार को उन्होंने आखिरकार चुप्पी तोड़ी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) पर भी बयान दिया है। यूपी में 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (bypolls) को लेकर उन्होंने कहा कांग्रेस (Congress) इन चुनाव में भाजपा (BJP) को अकेले टक्कर देगी। उन्होंने अन्य विपक्षी दलों सपा-बसपा का नाम लिए बगैंर पार्टियों को डरपोक करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि भाजपा किसी नेता से डरती है तो वह सिर्फ प्रियंका (Priyanka Gandhi) हैं।
ये भी पढ़ें- योगी सरकार देने जा रही मुलायम सिंह यादव को नई कार, बदलेगी पुरानी कार

सीएम योगी पर हमला-

राज बब्बर ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी और उनके मंत्रियों द्वारा आइआइएम से ली जारी ट्रेनिंग पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि किसी भी उम्र में ज्ञान हासिल करना अच्छी बात है लेकिन प्रदेश के लोगों का भाग्य अर्धज्ञानी मंत्रिमंडल के साथ तालमेल बैठाने में लटका हुआ है।
ये भी पढ़ें- ठेला लगाने वाले युवक का आया 62.39 लाख रुपए का बिजली का बिल, विभाग को भी नहीं हो पा रहा यकीन

कांग्रेस देगी भाजपा को टक्कर-
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ईमानदारी से देखें तो अगर कोई पार्टी भाजपा से उपचुनाव में लड़ सकती है तो वह केवल कांग्रेस है। उन्होंने बाकी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि वे सभी घबरायी हुईं नजर आ रही हैं। कांग्रेस पूरी गंभीरता से संघर्ष कर रही है और जमीन से जुड़े लोग अब धीरे-धीरे कांग्रेस की ओर आ रहे हैं।
प्रियंका गांधी से डरती है बीजेपी-
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कहा कि अगर भाजपा को किसी नेता से डर है तो वह प्रियंका (Priyanka gandhi) ही हैं, क्योंकि भाजपा (BJP) प्रियंका की ओर से उठाए गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पा रही है। सबसे अहम बात यह है कि लोग प्रियंका (Priyanka gandhi) की ओर से उठाये जाने वाले मुद्दों से खुद को जोड़ रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / राज बब्बर ने तोड़ी चुप्पी, प्रियंका गांधी और उपचुनाव पर दिया बड़ा बयान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.