scriptचक्रवाती हवा के चलते 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, लखनऊ मंडल में काले बादल | Rain, thunderstorm alert in 29 districts of UP today | Patrika News
लखनऊ

चक्रवाती हवा के चलते 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, लखनऊ मंडल में काले बादल

मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि 40-45 किमी प्रति घंटे से लेकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवा चलने की संरचना बनी हुई है।
 

लखनऊFeb 14, 2024 / 09:39 am

Ritesh Singh

 यूपी के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट

यूपी के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम का दृष्टिकोण एक बार फिर से बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश की संभावना जताई है। राजधानी लखनऊ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके साथ ही अन्य कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
10 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को लखनऊ में बूंदाबांदी की संभावना है। प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में चक्रवाती हवा के दबाव के कारण राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा चलने की संभावना है। पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी बुधवार को लखनऊ समेत चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. यहां ओले पड़ने की भी संभावना जताई गई है. इसके साथ ही बलिया, मऊ, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर, बलरामपुर में बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग का 2 घंटे का अलर्ट

अगले 2 घंटों के दौरान राया, मथुरा, सादाबाद, आगरा (यूपी) नगर, डीग, नदबई, भरतपुर (राजस्थान) के आसपास के इलाकों में हल्की तीव्रता वाली बारिश और बूंदाबांदी होगी।
इन जिलों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात का अलर्ट


बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।

इन जिलों में ओलावृष्टि होने का जारी हुआ अलर्ट

चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर एवं आसपास इलाकों में ओला-वृष्टि होने की संभावना है।

14 फरवरी का मौसम पूर्वानुमान
.बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी आने की संभावना है।

.ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

.कोमोरिन क्षेत्र और आसपास के मन्नार की खाड़ी में 40-45 किमी प्रति घंटे से लेकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवा चलने की संभावना है।
.मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी जाती है।

चक्रवाती हवा के चलते 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, लखनऊ मंडल में काले बादल

Hindi News / Lucknow / चक्रवाती हवा के चलते 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, लखनऊ मंडल में काले बादल

ट्रेंडिंग वीडियो