जानें रामायण सर्किट ट्रेन क्या है? इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने राम भक्तों तोहफा देते हुए श्रीरामायण यात्रा डीलक्स ट्रेन की शुरूआत की। ‘देखो अपना देश’ के तहत इस ‘श्री रामायण यात्रा’ के लिए रामायण सर्किट ट्रेन चलाई गई। इसके तहत राम से सम्बंधित स्थलों के दर्शन कराए जाते हैं। यह विशेष ट्रेन 7500 किमी का सफर कुल 17 दिनों में तय करती है। इस का पहला पड़ाव अयोध्या, दूसरा माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी, नेपाल के जनकपुर में राम-जानकी मंदिर का दर्शन, वाराणसी,प्रयाग, चित्रकूट, श्रृंगवेरपुर के दर्शन करेंगे। काशी प्रयाग व चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा। पांचवा पड़ाव नासिक, छठा पड़ाव प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी और अंतिम पड़ाव रामेश्वरम होगा। जिसके बाद यह ट्रेन वापस दिल्ली आ जाती है। पहली ट्रेन नवंबर में चली थी।
Ramayana Circuit Express का सफर 20 दिन का हुआ पूर्व में चली श्रीरामायण यात्रा का सफर 17 दिन का होता था, पर अब ट्रेन का सफर 20 दिन का होगा। इसमें भगवान श्रीराम से जुड़े तीन नए धार्मिक स्थान भी जोड़े गए हैं। बक्सर बिहार, कांचीपुरम तमिलनाडु और भद्रांचल तेलंगाना शामिल किए हैं यानी अब ट्रेन से सफर करने वालों को तीन और स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे।
Ramayana Circuit Express का किराया बढ़ा अब इस ट्रेन का किराया बढ़ा दिया गया है। फर्स्ट एसी का किराया 1.25 लाख रुपए, सेकेंड एसी का किराया 98000 रुपए कर दिया गया है।
श्रीरामायण यात्रा डीलक्स ट्रेन कई सुविधाएं श्रीरामायण यात्रा डीलक्स ट्रेन कई सुविधाओं से लैस है। इसमें दो रेल डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन कार व यात्रियों के लिए फुट मसाजर, लाइब्रेरी, स्वच्छ शौचालय आदि की सुविधा भी उपलब्ध है। इस पैकेज शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण और एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था भी शामिल है।