विकेट कीपर है नंदिनी, राघवी ऑल राउंडर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों के चयन से खुशी का माहौल है। सचिव महिम वर्मा के मुताबिक नंदिनी का चयन विकेट कीपर बल्लेबाज के रूप में हुआ है। वहीं राघवी का चयन ऑल राउंडर के तौर पर हुआ है। दोनों ही देहरादून की निवासी हैं। हाल में हुई चैलेंजर ट्रॉफी में दोनों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। वुमेन उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भी दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा था। उसी प्रदर्शन के बूते दोनों ने टीम इंडिया में जगह बनाई है। ये भी पढ़ें-
उत्तराखंड में दिखा दुर्लभ हिम तेंदुआ, पूर्व में भी मौजूदगी के मिले थे प्रमाण गली क्रिकेट से शुरू किया था सफर
क्रिकेटर नंदिनी और राघवी का क्रिकेट सफर गली से शुरू होकर अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंचा है। दोनों ही बेटियां देश और प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हैं। छोटी सी उम्र में दोनों ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। रिस्पना क्षेत्र निवासी राघवी बिष्ट मूलरूप से टिहरी की रहने वाली हैं। उनके पिता आनंद बिष्ट जापान में नौकरी करते हैं, जबकि मां नीलम गृहिणी हैं। राघवी ने बताया कि उन्होंने गली क्रिकेट से शुरुआत की। बाद में माता-पिता के सहयोग से क्रिकेट एकेडमी पहुंची। वर्तमान में वो अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। राघवी ने बताया कि वो करीब चार साल से सीएयू में पंजीकृत हैं।