एमएसएमई यूनिट में न हो पैसा बकाया मंत्री ने कहा कि जब किसी घर में चार लोग होते हैं और दो लोग कमाना बंद कर देते हैं तो परिवार में कुछ खर्चों में कटौती की जाती है। सरकार भी ऐसे ही चलती है। हम चेक करेंगे कि एमएसएमई की किसी यूनिट का पैसा बकाया न हो, अगर होगा तो उसे दिलाया जाएगा। सरकार के पास नीति के साथ नीयत भी है, सबको पैसे का भुगतान होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: महंगी हो रही सब्जियां, प्याज के दाम छू रहे आसमान, बढ़ते दामों पर नियंत्रण के लिए सरकार खोलेगी सस्ते बिक्री केंद्र मॉल संचालकों की मदद करेगी सरकार मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि लॉकडाउन में व्यवसाय पर बड़ा असर पड़ा है। उनके पास लखनऊ मॉल के कुछ व्यापारी लोग आए थे जिन्होंने लॉकडाउन में धंधा चौपट होने की शिकायत की। जबकि जोमैटो और स्वीगी की सेल 100 फीसदी से अधिक हुई है। इसका मतलब यह है कि लोग खरीदारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मॉल संचालकों को उन्होंने सुझाव दिया है कि अपने मॉल की एक वेबसाइट बनाएं। उस वेबसाइट के माध्यम से मॉल में थ्री-डी के माध्यम से ग्राहक अंदर जाएंगे। जिस दुकान से उन्हें कुछ भी खरीदना है वहां आसानी से वह पहुंचेंगे। इसमें सरकार भी मॉल संचालकों की मदद करेगी।