scriptप्रियंका गांधी यूपी दौरे के दूसरे दिन लखीमपुर खीरी में, रेप पीड़ित बच्चियों के परिवारों करेंगी मुलाकात | Priyanka Gandhi UP Tour Second Day Lakhimpur Kheri | Patrika News
लखनऊ

प्रियंका गांधी यूपी दौरे के दूसरे दिन लखीमपुर खीरी में, रेप पीड़ित बच्चियों के परिवारों करेंगी मुलाकात

यूपी की अब तक की बड़ी खबरें।

लखनऊJul 17, 2021 / 08:59 am

रफतउद्दीन फरीद

good morning patrika

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।

 

प्रियंका गांधी अपने यूपी दौरे के दूसरे दिन आज लखीमपुर खीरी में रहेंगी। वहां वो रेप पीड़ित बच्चियों के परिवार से मिलेंगी। बता दें कि बीते दिनों लखीमपुर खीरी में तीन बच्चियों के साथ रेप का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया थ। अब प्रियंका उन पीड़ित परिवारों से मिलेंगी। प्रियंका गांधी भर्ती घोटाले और रुकी हुई भर्तियों के प्रतियोगी छात्रों व बेरोजगार मंचके पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी बातें सुनेंगी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने वाराणसी दौरे के दौरान बीएचयू में नवनिर्मित जिस एमसीएच विंग का उद्घाटन किया था, अगले ही दिन शुक्रवार को उसकी फाल्स सीलिंग गिर गई। एमसीएच विंग में शनिवार से ओंपीडी भी शुरू होनी थी। बता दें कि प्रधानमंत्री ने वाराणसी में करीब 1500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देने के बाद एमसीएच विंग का निरीक्षण कर यहां डाॅक्टरों से बातचीत भी की थी।

 

बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। मुख्तार अंसारी पर आरोप है कि 34 साल पूर्व उन्होंने फर्जी रिपोर्ट के आधर पर बंदूक का लाइसेंस प्राप्त किया था। इस मामले में प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ आरोप तय कर दिये हैं। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई से जुड़े मुख्तार अंसारी ने आरोपों से इनकार करते हुए गवाहों को पेश करने की मांग की।

 

1500 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सोगात देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को एक और सौगात दी है। उन्होंने बाबा विश्वनाथ की धरती काशी और सोमनाथ धरती को जोड़ते हुए अहमदाबाद से वाराणसी के बीच कैपिटल एक्सप्रेस वीकली ट्रेन की शुरुआत की है। शुक्रवार को पीएम ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गांधीनगर से रवाना किया था। शनिवार को ये ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी।

 

भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उन्नव से सांसद साक्षी महाराज ने राम मंदिर चंदे में घोटाले का आरोप लगाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो लोग राम मंदिर निर्माण में घोटाले की बात कर रहे हैं वो चंदे की रसीद लाएं और अपना पैसा वापस ले जाएं। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल भारत के विभाजन के बाद तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / प्रियंका गांधी यूपी दौरे के दूसरे दिन लखीमपुर खीरी में, रेप पीड़ित बच्चियों के परिवारों करेंगी मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो