scriptगन्ना किसान आत्महत्या पर प्रियंका गांधी का यूपी सरकार पर आरोप, कहां- हजारों करोड़ रुपया दबाए बैठी सरकार | Priyanka gandhi slams UP govt over sugarcane farmer suicide | Patrika News
लखनऊ

गन्ना किसान आत्महत्या पर प्रियंका गांधी का यूपी सरकार पर आरोप, कहां- हजारों करोड़ रुपया दबाए बैठी सरकार

कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को मुज़फ़्फरनगर के गन्ना किसान की आत्महत्या मामले में सीएम योगी पर निशाना साधा है।

लखनऊJun 05, 2020 / 07:58 pm

Abhishek Gupta

priyanka.jpg

Priyanka

लखनऊ. कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को मुज़फ़्फरनगर के गन्ना किसान की आत्महत्या मामले में यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा पर हजारों करोड़ रुपया दबाकर चीनी मिलें बंद करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि गुरुवार की शाम को मुजफ्फनगर के सिसौली गांव में 46 वर्षीय एक किसान ओमपाल ने अपने ही खेत में पेड़ से लटककर जान दे दी। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के चलते किसान अपनी खेत में खड़ी गन्ने की फसल को लेकर बेहद ही परेशान चल रहा था।
ये भी पढ़ें- Unlock 1: सोम, बुध, शुक्रवार को खुलेंगी यह दुकानें, अन्य चार दिनों में आएगी इन 5 की बारी, दी गई यह छूट

प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट-
मामले पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने पत्रिका की खबर को शेयर करते हुए ट्वीट में कहा कि मैंने 2 दिन पहले ही सरकार को इसके लिए आगाह किया था। सोचिए इस आर्थिक तंगी के दौर में भुगतान न पाने वाले किसान परिवारों पर क्या बीत रही होगी। लेकिन भाजपा सरकार अब 14 दिन में गन्ना भुगतान का नाम तक नहीं लेती। अपनी गन्ने की फसल को खेत में सूखता देख और पर्ची न मिलने के चलते मुजफ्फरनगर के एक गन्ना किसान ने आत्महत्या कर ली। भाजपा का दावा था कि 14 दिनों में पूरा भुगतान दिया जाएगा, लेकिन हजारों करोड़ रुपया दबाकर चीनी मिलें बंद हो चुकी हैं।
किसान आत्महत्या मामले में शुक्रवार को किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि गन्ना खरीद में विफल साबित हुए चीनी मिल अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी के मंत्री का दावा, देश में नहीं होती बीजेपी सरकार तो भयावह होती स्थिति
https://twitter.com/priyankagandhi/status/1268769465417601024?ref_src=twsrc%5Etfw
पर्ची को लेकर किसान ने नहीं की आत्महत्या- जिलाधिकारी-

वहीं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का कहना है कि किसान की आत्महत्या के पीछे शुगर मिल में तौल पर्ची का कोई मामला नहीं है। जिलाधिकारी ने बताया कि किसान की शुगर मिल से सारी तौल पर्चियां मिल से जा चुकी हैं। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे कहा कि बताया जा रहा है कि गन्ना पर्ची को लेकर आत्महत्या हुई है, ये पूरी तरह से गलत है।

Hindi News / Lucknow / गन्ना किसान आत्महत्या पर प्रियंका गांधी का यूपी सरकार पर आरोप, कहां- हजारों करोड़ रुपया दबाए बैठी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो