पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में खाता खुलवाना बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने का सबसे बेहतर तरीका है। इस योजना में निवेशकों 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) पर सालाना 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। तिमाही आधार पर इस स्कीम पर ब्याज दिया जाता है। वहीं, सेविंग्स डिपॉजिट पर ब्याज दर 4 फीसदी सालाना की दर से दिया जाता है।
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) और टाइम डिपॉजिट (TD) भी निवेश का बेहतर विकल्प है। किसान विकास पत्र में निवेशकों को 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। वहीं, 1 से 5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
पोस्ट ऑफिस के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSS) पर निवेशकों को 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, अगर आप 5 साल के लिए रिकरिंग डिपॉजिट (RD) करते हैं को ब्याज दर 5.8 फीसदी होगा। इसके अलावा पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर तीसरी तिमाही में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज निर्धारित किया गया है।
पोस्ट ऑफिस में हर तीन महीने स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव हो सकता है। बाकायदा नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी जाती है। लेकिन, इस वर्ष यह लगातार तीसरी तिमाही है, जब पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small Saving Schemes) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।