सालाना दिए जाते हैं छह हजार रुपये सरकार की PM Kisan Samman Nidhi Scheme के तहत दो हेक्टेयर से कम भूमि के किसानों को ₹6000 सालाना केंद्र सरकार की ओर से सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। ये ₹2000 रुपये प्रति 4 माह के अंतराल पर किसान के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। 1 जनवरी को किसान सम्मान निधि की किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा रही है। इस राशि की मदद से अपनी फसल की लागत को बढ़ाकर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं।
इन किसानों को मिलता है लाभ किसान सम्मान निधि का फायदा सिर्फ वो किसानों ले सकते हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है। भूमिहीन किसानों को किसान सम्मान निधि का फायदा नहीं मिलता है। वहीं वो किसान जो किसानी के साथ साथ डॉक्टर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशे से जुड़े हैं या नौकरी करते हैं उन्हें भी किसान सम्मान निधि का फायदा नहीं मिलता है।
ये भी पढ़ें:
पीयूष जैन की कहानी में नया मोड़, भारी कैश के साथ विदेशी सोने के बिस्केट, 23 किलो सोना व करोड़ों का चंदन का तेल भी बरामद ये हैं मानक किसान सम्मान निधि का फायदा लेने के लिए लाभार्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त 2 हेक्टेयर से अधिक की खेती रखने वाले किसानों का इसका लाभ नहीं मिलता है। इस योजना के लाभ के लिए किसान के पास 2 हेक्टेयर से कम खेती योग्य भूमि का होना अनिवार्य है।
योगी भी दे सकते हैं किसान सम्मान निधि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में दसवीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी तो वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री के बाद योगी आदित्यनाथ की किसान सम्मान निधि का लाभ दे सकते हैं। स्टेट गवर्नमेंट की ओर से भी किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू करने की योजना तैयार की जा रही है। जिसके लिए चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ की सरकार किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की पहली किस्त ट्रांसफर कर सकती है।