scriptPCS Transfer in UP: योगी सरकार ने फिर दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, अब PCS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के DM भी बदलेंगे | PCS Transfer in UP CM Yogi government transfer PCS officers many districts DM will also change IAS officers again in up | Patrika News
लखनऊ

PCS Transfer in UP: योगी सरकार ने फिर दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, अब PCS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के DM भी बदलेंगे

PCS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक बार फिर तबादला सूची जारी की है। इसमें कई PCS अफसरों को इधर से उधर किया गया है। सूचना ये भी है कि योगी सरकार कई जिलों के डीएम भी बदलने की तैयारी कर रही है।

लखनऊJun 27, 2024 / 04:11 pm

Vishnu Bajpai

PCS Transfer in UP: योगी सरकार ने फिर दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, अब PCS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के DM भी बदलेंगे

PCS Transfer in UP: योगी सरकार ने फिर दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, अब PCS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के DM भी बदलेंगे

PCS Transfer in UP: लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में हलचल लगातार बनी हुई है। एक-दो दिन पहले कई जिलों के डीएम बदलने के बाद गुरुवार को योगी सरकार ने फिर तबादला सूची जारी की है। इसमें कई PCS अफसरों को इधर से उधर किया गया है। सूत्रों की मानें तो अभी IAS ट्रांसफर की एक और सूची जारी होनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर कई जिलों के जिलाधिकारी बदले जाएंगे।

60 से ज्यादा जिलों के जिलाधिकारियों की धुकधुकी बढ़ी

लोकसभा चुनाव के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के एक्‍शन को लेकर उत्तर प्रदेश के 60 से अधिक जिलों में जिलाधिकारियों की धुकधुकी बढ़ी हुई है। कहा जा रहा है कि योगी सरकार लगभग 40 जिलों के डीएम बदलने की तैयारी कर रही है। इनकी सूची एक-एक करके जारी की जाएगी। इसके बाद में जुलाई के मध्य से जिलों की व्यवस्था बदली हुई नजर आएगी।

भाजपा नेताओं की नाराजगी पर हटाए गए जिलाधिकारी

लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार जिलाधिकारियों के बड़े तबादलों में सरकार की सख्ती की झलक दिखाई दी है। खासतौर पर हारी हुई लोकसभा सीटों पर तैनात जिला अधिकारियों पर पहले गाज गिरी है। मुरादाबाद में तैनात जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह अब तक सरकार की आंख के तारे थे, मगर संभल और मुरादाबाद दोनों सीट पर हार के बाद उनको पद से हटाकर साइड लाइन पोस्टिंग दे दी गई है। इसी तरह से जहां-जहां भाजपा लोकसभा चुनाव हारी है।
यह भी पढ़ें

यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 2 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

उन सीटों पर योगी सरकार ने डीएम को हटा दिया है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों पर सपोर्ट नहीं करने का आरोप लगाया था। नेताओं और कार्यकर्ताओं का आरोप ये भी था कि संबंधित सीटों पर तैनात जिलाधिकारियों का व्यवहार बीजेपी नेताओं के प्रति खराब था। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए जरूरी हो गया था कि अपनी पार्टी की आवाज सुनें।

दो PCS अफसरों का ट्रांसफर, 7 IAS का बैच बदला

नियुक्ति विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि PCS अभिषेक कुमार सिंह ADM FR (वित्त एवं राजस्व) बुलन्दशहर बनाये गए हैं। जबकि PCS विवेक कुमार मिश्र ADM भूमि अर्जन गाजियाबाद बनाये गए हैं। इसके अलावा योगी सरकार ने स्टेट कोटे के सात अफसरों का बैच बदल दिया है।
यह भी पढ़ें

यूपी में बड़ा फेरबदल, कई जिलों के डीएम और 8 आईपीएस का ट्रांसफर, एसपी-एसएसपी का हुआ तबादला

बताया जा रहा है कि निर्णय योगी सरकार ने कोर्ट के आदेश पर लिया है। जिन अफसरों का बैच बदला गया है। उन्हें पहले 2015 बैच आवंटित किया गया था। अब इन्हें 2014 बैच आवंटित किया गया है। इनमें IAS श्याम बहादुर सिंह, IAS पवन कुमार गंगवार, IAS ब्रजेश कुमार, IAS हरिकेश चौरसिया, IAS महेंद्र सिंह, IAS रविंद्र पाल सिंह, IAS अनिल कुमार शामिल हैं।

Hindi News/ Lucknow / PCS Transfer in UP: योगी सरकार ने फिर दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, अब PCS अफसरों के ट्रांसफर, कई जिलों के DM भी बदलेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो