scriptLucknow Power Cut: ठंडक देने वाली ‘बारिश’ में निर्मोही ‘बिजली’ ने खूब रुलाया,दर्जनभर मोहल्ले अंधेरे में  | Power supply disrupted in Lucknow after heavy rains | Patrika News
लखनऊ

Lucknow Power Cut: ठंडक देने वाली ‘बारिश’ में निर्मोही ‘बिजली’ ने खूब रुलाया,दर्जनभर मोहल्ले अंधेरे में 

Power Crisis: लखनऊ में जहां बारिश के होने से मिली लोगों को राहत, वही बिजली की कटौती ने बढ़ाई सभी की परेशानी। बारिश के बाद उमस ने बना लिया डेरा। आइये जानते हैं अपने शहर का हाल

लखनऊJul 01, 2024 / 09:27 am

Ritesh Singh

Lucknow Power Cut

Lucknow Power Cut

Lucknow Power Cut: लखनऊ में उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को रविवार शाम को हुई बारिश से राहत तो मिली, लेकिन बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। फीडरों के ठप हो जाने और भूमिगत केबिल में फाल्ट आ जाने से चिनहट के मटियारी और नौबस्ता फीडरों से जुड़े इलाकों में शाम से बिजली गायब रही और रात करीब नौ बजे के बाद ही बहाल हो सकी।

फीडरों और केबिल में फाल्ट से बिजली संकट

शहर के बांस मंडी उपकेन्द्र से पोषित 11 केवी भूमिगत केबिल में फाल्ट आने से दर्जनभर मोहल्लों की बिजली शाम छह बजे से रात नौ बजे तक गायब रही। अन्य इलाकों में भी ट्रांसफार्मर के ट्रिप करने, केबिल फाल्ट और ट्रांसफार्मरों के फ्यूज जम्फर जल जाने से घंटों बिजली गायब रही। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली देर रात तक चालू नहीं हो सकी, जिससे काकोरी, मलिहाबाद और बंथरा समेत मोहनलालगंज इलाकों में दर्जनों गांवों की बिजली ठप हो गई।
यह भी पढ़ें

 IAS Durga Shakti Nagpal: चर्चित IAS दुर्गा शक्ति नागपाल का बड़ा तबादला: बांदा से लखीमपुर खीरी भेजी गईं, जानें उनकी दिलचस्प कहानी

चिनहट और बांस मंडी क्षेत्र में बिजली संकट

चिनहट क्षेत्र के मटियारी और नौबस्ता फीडर बारिश के कारण ठप हो गए, जिससे यहां के इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। रात करीब नौ बजे तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकी। इसी तरह, बांस मंडी उपकेन्द्र से पोषित 11 केवी भूमिगत केबिल में फाल्ट आने से दर्जनों इलाके अंधेरे में डूब गए। शाम छह बजे से गायब बिजली रात करीब नौ बजे के बाद ठीक की जा सकी।

गोमतीनगर और अन्य क्षेत्रों में भी बिजली गुल

गोमतीनगर के विराजखंड और विजयंत खंड समेत गोमतीनगर विस्तार में दोपहर में ट्रांसफार्मर के फ्यूज जम्फर जल जाने के कारण करीब दो घंटे बिजली संकट रहा। पुराने लखनऊ के ठाकुरगंज, कैम्पवेल रोड, बालागंज, आजादनगर और दुबग्गा क्षेत्र में शाम छह बजे से बिजली गायब रही, जो रात नौ बजे के बाद बहाल की जा सकी।
यह भी पढ़ें

U.P Board: जल्द करें अपलोड! हाईस्कूल-इंटर परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 5 अगस्त

राजाजीपुरम, तालकटोरा और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली संकट

राजाजीपुरम, तालकटोरा, ऐशबाग, नादानमहल रोड, आलमबाग, आशियाना, बंगलाबाजार और तेलीबाग इलाकों में भी बारिश के दौरान करीब दो घंटे तक अंधेरा छाया रहा। ग्रामीण क्षेत्रों काकोरी, मलिहाबाद, माल, बंथरा और मोहनलालगंज में भी बिजली देर रात तक चालू नहीं हो सकी। बिजली कर्मी देर रात तक आपूर्ति बहाल कराने में जुटे रहे।

Hindi News/ Lucknow / Lucknow Power Cut: ठंडक देने वाली ‘बारिश’ में निर्मोही ‘बिजली’ ने खूब रुलाया,दर्जनभर मोहल्ले अंधेरे में 

ट्रेंडिंग वीडियो