ये भी पढ़ें- patrika positive news एंबुलेंस से पहले पहुंचेगी ‘चेतक टीम’, घर-घर लेगी कोविड मरीजों का हाल, पहुंचाएगी दवाईयां उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन निर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एक सप्ताह के भीतर भूमि आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन, प्राथमिकता के आधार पर भूमि आवंटन और निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से त्वरित मंजूरी के लिए चौबीसों घंटे सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। यूपीएसआईडीए ने तरल नाइट्रोजन, तरल ऑक्सीजन, औद्योगिक व चिकित्सा ऑक्सीजन संयंत्र के लिए नैनी (प्रयागराज) में सरस्वती हाई टेक सिटी में मेसर्स प्रभा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन को 4,000 वर्ग मीटर भूमि की पेशकश की है। 15.76 करोड़ रुपये के निवेश वाले इस संयंत्र में प्रतिदिन 1,100 से 1,500 सिलेंडर की क्षमता होगी। कंपनी ने प्रयागराज में तीन सरकारी अस्पतालों को भी गोद लिया है जहां वह मुफ्त ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगी।
ये भी पढ़ें- Patrika Positive News: 96 साल की दादी ने दी कोरोना को मात, ऑक्सीजन लेवेल पहुंच गया था 89 हरदोई में मेसर्स ट्यूलिप ऑक्सीजन को एक और 1,800 वर्गमीटर भूमि आवंटित की गई है, जिसमें 600-700 ऑक्सीजन सिलेंडर की उत्पादन क्षमता और चिकित्सा और औद्योगिक उपयोग के लिए प्रति दिन 500-600 ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग के लिए 2.83 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। 18 महीनों के भीतर इकाई में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।