scriptभाजपा की पिछड़ा वर्ग को साधने की कयावद तेज, ओबीसी नेताओं के साथ पार्टी बैठक जल्द | party meeting happen with BJP OBC leaders soon to maintain backward caste votes like akhilesh yadav PDA | Patrika News
लखनऊ

भाजपा की पिछड़ा वर्ग को साधने की कयावद तेज, ओबीसी नेताओं के साथ पार्टी बैठक जल्द

उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए भाजपा ने कयावद तेज कर दी हैं। जल्द ही ओबीसी नेताओं के साथ पार्टी एक बैठक भी करने जा रही है।

लखनऊJul 25, 2024 / 04:17 pm

Prateek Pandey

BJP Leadert Narendra Kashyap

BJP Leadert Narendra Kashyap

पार्टी की ये खास बैठक ओबीसी नेताओं के साथ चर्चा करने के लिए की जाएगी। मंत्री और राज्य ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने ओबीसी समाज को एक साथ लाए जाने और उनकी नाराजगी की वजह भी जानने की बात कही।

संगठन, सरकार से बड़ा है

बीजेपी नेता नरेंद्र कश्यप ने कहा, ‘संगठन, सरकार से बड़ा है। संगठन है तो ही सरकार है। बीजेपी 29 जुलाई को ओबीसी कार्य समिति की बैठक करने वाली है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे। बैठक का एजेंडा है कि ओबीसी वोट बैंक को बनाए रखा जाए और अगर नाराजगी की वजह से ओबीसी कहीं और शिफ्ट हुए हैं तो उन्हें वापस कैसे लाया जाए।

उदयवीर सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी नेता उदयवीर सिंह ने ओबीसी समाज की बैठक को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उदयवीर ने कहा, ‘चाहे जितनी भी कोशिश कर लें ओबीसी और पिछड़ा अब समझ गया है कि पीडीए में ही भविष्य है। बीजेपी सिर्फ आपस में लड़ाने की राजनीति करती है। यह लोग आपस में ही लड़े जा रहे हैं। अधिकारी इतने हावी हैं कि संगठन की चल नहीं रही है’।
यह भी पढ़ें

कानपुर लेदर फैक्ट्री में बड़ा हादसा, दो मजदूरों की मौत, फैक्ट्री पर लग रहे गंभीर आरोप

आपको बता दें कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग जनसंख्या का बड़ा हिस्सा है। ओबीसी वर्ग का किसी भी पार्टी के लिए नाराज होना खतरे का घंटी हो सकता है। इसी के चलते सपा ने अपने पीडीए फार्मूले पर जोर देना शुरु कर दिया है। लोकसभा चुनाव की बात करें तो सबसे ज्यादा 37 सीटें सपा ने के खाते में आई हैं जबकि बसपा खाता भी नहीं खोल पाई।

Hindi News / Lucknow / भाजपा की पिछड़ा वर्ग को साधने की कयावद तेज, ओबीसी नेताओं के साथ पार्टी बैठक जल्द

ट्रेंडिंग वीडियो