ये हैं ताजे भाव लखनऊ की गोमतीनगर, एचएएल और नरही जैसी फुटकर बाजार में आलू 25 रुपए से गिरकर 20 रुपए प्रति किलो के भाव में बिक रहा है। उधर जानकीपुरम, आशियाना, चिनहट की बाजार में आलू 20 रुपए का डेढ़ किलो के भाव में है। वहीं प्याज के दाम भी काफी गिर गए हैं। गोमतीनगर, एचएएल और नरही की बाजार में 35 रुपए और जानकीपुरम, आशियाना और चिनहट की फुटकर बाजार में 30 रुपए के भाव में बिका।
मंडी में पिछले साल के मुकाबले आमद ज्यादा दुबग्गा मंडी समिति के सचिव के मुताबिक पिछले वर्ष आलू 1086 कुंतल आया था। वहीं, इस बार 1320 कुंतल आलू की आमद हुई। वहीं प्याज 1105 कुंतल आया था वह आज के दिन 2616 कुंतल प्याज आया।