पुलिस ने क्या कहा ?
SP अमित कुमार ने कहा, “आज लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बस और वाटर टैंकर की टक्कर हुई है। बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी…सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची…घटना में 6 लोगों की मृत्यु हुई है और 14 घायलों का इलाज चल रहा है…” पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक भी कई मीटर तक घिसटने के बाद पलट गया। बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी। इस दौरान, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला एक्सप्रेसवे से गुजर रहा था। उन्होंने हादसे को देखते हुए रुककर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए और बचाव कार्य में मदद की।