लखनऊ

यूपी विधान परिषद के 5 उम्मीदवारों के लिए नामांकन शुरू, बीजेपी इन नामों पर लगा सकती है मोहर

यूपी विधान परिषद की 5 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीजेपी जल्द ही इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है।

लखनऊJan 07, 2023 / 01:49 pm

Anand Shukla

यूपी विधान परिषद की 5 सीटें 12 फरवरी को खाली हो गई थी। इन पांच सीटों में तीन सीट खंड स्नातक और दो खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए है। बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है। निर्वाचन आयोग के बीते दिनों इन सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा की थी।
चुनाव की घोषणा होने के बाद बीजेपी में उम्मीदवारों के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गईं। वहीं यूपी बीजेपी में पांचों उम्मीदवार के नाम को फाइनल कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें

सीएम योगी बोले- जोड़ने की बात करते हैं तो वह आपके काम और बयानों में भी झलकना चाहिए

यूपी बीजेपी ने उम्मीदवारों पर बैठक की और नामों को फाइनल कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा दिया है। केन्द्र की मोहर लगने के बाद जल्द ही नामों की घोषणा हो सकती है। सूत्रों के माने तो विधान परिषद की शिक्षक स्नातक खंड की पांचों सीट पर उम्मीदवार के नामों पर फाइनल हो गया है।
इन्हें बनाया जा सकता है उम्मीदवार
सूत्रों की मानें तो बीजेपी के तीन मौजूदा विधान परिषद सदस्यों को दोबारा उम्मीदवार बना सकती है। गोरखपुर फैजाबाद एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह और कानपुर खंड से अरुण पाठक और बरेली मुरादाबाद खंड से डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त को दोबारा मौका दिया जा सकता है। हांलाकि अभी घोषणा होना बाकी है। इसके अलावा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मानवेंद्र सिंह और ब्रज क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी का नाम भी एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की रेस में है.
यह भी पढ़ें

केशव मौर्य बोले- उच्च शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से लखनऊ नहीं शिफ्ट होगा


2 फरवरी को आएंगे नतीजे

पांच सीटों पर नामांकन की अंतिम तारीख 12 दिसंबर है। 30 जनवरी को वोटिंग होगी और 2 फरवरी को नतीजे आएंगे।

Hindi News / Lucknow / यूपी विधान परिषद के 5 उम्मीदवारों के लिए नामांकन शुरू, बीजेपी इन नामों पर लगा सकती है मोहर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.