10 वाहन क्षतिग्रस्त
आक्रोशित मुस्लिम समुदाय की ओर से मौके पर जमकर पथराव किया गया। इस पथराव में कई लोग घायल हो गए। साथ ही दस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। एसएसपी अजय सिंह समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने पत्थरबाजी की वीडियोग्राफी की और मौके से पत्थर कब्जे में लिए जिन्हें फॉरेंसिक जांच को भेजा जाएगा। एसएसपी का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
कई थानों से बुलानी पड़ी फोर्स
देहरादून में प्रेमी युगल के मिलने से सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने से हड़कंप मच गया। हालात इतने बिगड़ गए थे कि आधी रात पूरे जिले से फोर्स बुलानी पड़ी। एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे और रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस को लेकर गश्त की। साथ ही पुलिस ने लोगों को शांत रहने की अपील की और कहा-कोई भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश ना करे। अगर इस तरह का प्रयास किया तो पुलिस कार्रवाई करेगी। ये भी पढ़ें:-
यूपी के पूर्व IAS की कोठी से 50 करोड़ की चोरी मामले में डीजीपी का बड़ा बयान घायल प्रेमी युवक का उपचार
प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी युवक को दूसरे समुदाय के लोगों ने जमकर पीट दिया था। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसका अस्पताल में उपचार किया गया। एसएसपी के मुताबिक मामले में जिन लोगों ने कानून को हाथ में लिया उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। युवक और लड़की को जीआरपी और आरपीएफ थाने में अलग-अलग स्थान पर रखा गया।