scriptMunicipal Elections:हल्द्वानी में कांग्रेस, अल्मोड़ा, काशीपुर, रुद्रपुर, दून में भाजपा, पिथौरागढ़ में निर्दलीय आगे | Municipal Elections: Congress in Haldwani, BJP in Almora, Kashipur, Rudrapur, Doon, Independent ahead in Pithoragarh. | Patrika News
लखनऊ

Municipal Elections:हल्द्वानी में कांग्रेस, अल्मोड़ा, काशीपुर, रुद्रपुर, दून में भाजपा, पिथौरागढ़ में निर्दलीय आगे

Municipal Elections:उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव में रोमांच बढ़ते जा रहा है। नगर निगम काशीपुर, रुद्रपुर, अल्मोड़ा, दून, हरिद्वार सीट पर भाजपा आगे चल रही है। वहीं हल्द्वानी में कांग्रेस जबकि पिथौरागढ़ में कांग्रेस की बागी निर्दलीय आगे चल रही हैं।

लखनऊJan 25, 2025 / 04:00 pm

Naveen Bhatt

Counting of municipal elections continues in Uttarakhand

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है

Municipal Elections: उत्तराखंड में निगर निकाय चुनाव की मतगणना आगे बढ़ते ही पार्टी समर्थकों की धड़कनें भी बढ़ने लगी हैं। हल्द्वानी सीट पर सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस आगे बढ़ रही है। राज्य के 11 नगर निगमों में से देहरादून, श्रीनगर, रुड़की हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर और अल्मोड़ा में भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। वहीं हल्द्वानी नगर निगम में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने भाजपा के गजराज बिष्ट पर अब बढ़त बना ली है। इससे पहले इस सीट पर भाजपा आगे चल रही थी। बड़ी बात ये है कि पिथौरागढ़ नगर निगम में कांग्रेस तीसरे स्थान पर चल रही है। यहां पर कांग्रेस की बागी प्रत्याशी मोनिका महर पहले, बीजेपी की कल्पना देवलाल दूसरे जबकि कांग्रेस की अंजू लुंठी तीसरे नंबर पर चल रही है। बागी प्रत्याशी मोनिका को कांग्रेस विधायक मयूख महर का खुला समर्थन मिला हुआ है। इसके चलते कांग्रेस विधायक और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बीच पूर्व में तकरार भी हो चुकी थी।

सीएम धामी की विस में खिला कमल

सीएम पुष्कर सिंह धामी की विस में भाजपा चारों सीटें जीत चुकी है। चम्पावत में भाजपा ने निर्दलीय को हराया, यहां कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही। इसके अलावा भाजपा ने लोहाघाट, बनबसा और टनकपुर सीट पर भी कब्जा जमा लिया है। चम्पावत जिले में चम्पावत और टनकपुर पालिका जबकि लोहाघाट और बनबसा नगर पंचायत हैं। चारों सीटों पर जीत से भाजपा में खुशी का माहौल है, जबकि कांग्रेसियों में मायूसी छायी हुई है। सीएम के विस क्षेत्र वाले जिले की सभी सीटें जीतने से भाजपा प्रदेश नेतृत्व में भी जोश का माहौल है।

Hindi News / Lucknow / Municipal Elections:हल्द्वानी में कांग्रेस, अल्मोड़ा, काशीपुर, रुद्रपुर, दून में भाजपा, पिथौरागढ़ में निर्दलीय आगे

ट्रेंडिंग वीडियो