हटाए गए अवैध निमार्ण नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के आदेशानुसार अवैध अतिक्रमण व नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसमें नगर निगम लखनऊ की सरोजनीनगर तहसील के अंतर्गत ग्राम अमौसी में अवैध कब्जे और पक्का निर्माण को पूर्ण रूप से हटाया गया और भूमि को कब्जा मुक्त किया गया।
बाउड्रीवाल बनवाकर किया गया था कब्ज़ा जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम मे निहित भूमि, जिसका क्षेत्रफल 5.735 हेक्टेयर, 23 बीघे और बाजारू मूल्य लगभग 58 करोड़ रुपये है, पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग करके विक्रय कर दिया गया था। क्रेताओ के माध्यम से भूखंडों पर बाउड्रीवाल, नीव का निर्माण एवं टीन शेड आदि बनाकर अवैध निर्माण करा लिया गया था।
मिली थी निगम में शिकायत शिकायतकर्ताओं ने बताया कि सुरेश रावत, नवीन शर्मा और हरीश यादव आदि के माध्यम से उक्त अवैध प्लाटिंग कर विक्रय किया गया। उनके ऊपर कार्यवाही के लिए सरोजनी नगर थेन को निर्देशित किया गया है।
कब्जा मुक्त अभियान के तहत पहुंचे अधिकारी अतिक्रमण हटाओ व कब्जा मुक्त अभियान डिप्टी कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति अलंकार अग्निहोत्री के नेतृत्व में जोनल अधिकारी जोन 5- संगीता कुमारी, नगर अभियंता जोन एस. सी. सिंह, नायब तहसीलदार सरोजनी नगर अविनाश कुमार, कानूनगो नगर निगम सुरेश श्रीवास्तव, नगर निगम लेखपाल- कुंवर प्रशांत सिंह, मृदुल मिश्रा, राहुल यादव, क्षेत्रीय लेखपाल जितेन्द्र पंखा, प्रवर्तन अधिकारी कर्नल सतेंद्र सिंह व उनके टीम लीडर मनोज श्रीवास्तव व जोन 5 की प्रवर्तन टीम के साथ पुलिस इंस्पेक्टर अनवर अहमद व सब इंस्पेक्टर हरिश्चन्द्र सिंह एवं पुलिस बल और पीएसी बल की उपस्थिति में चलाया गया।